W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक

Published - 10 Sep 2025, 09:29 PM | Updated - 10 Sep 2025, 09:30 PM

W W W Kuldeep Yadav Wreaked Havoc On UAE Batsmen Made Fun Of The Team By Taking 3 Wickets In A Single Over

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम और यूएई टीम के बीच में एशिया कप का दूसरा मैच जारी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली चैंपियन टीम ने गेंदबाजी के दौरान ही विरोधी टीम को परेशान कर दिया है।

भारतीय टीम के चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने अपने दूसरे ही ओवर में यूएई को धाराशाई कर दिया है। उन्होंने एक ओवर में ही तीन विकेट अपने नाम कर लिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूएई टीम को फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और कुलदीप यादव ने एक बार फिर से खुद को चैंपियन साबित किया।

ये भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट ने छुआ आसमान, 1 TICKET की कीमत से चल जायेगा अगले 5 साल का राशन

Kuldeep Yadav ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप में टीम इंडिया के पहले ही मैच में अपना दम दिखा दिया है। उन्होंने अपने बारी के दूसरे ओवर में ही तीन विकेट लेकर विरोधियों को धाराशाई कर दिया है। कुलदीप यादव ने यूएई की तीन अहम बल्लेबाज राहुल चोपड़ा (3), कप्तान मोहम्मद वसीम (19) और भारतीय मूल के हर्षित कौशिक (2) को आउट कर दिया।

कैसे लिए Kuldeep Yadav ने तीन विकेट

कुलदीप यादव मैच में अपना दूसरा ओवर फेंकने आए, जोकि पारी का 9वां ओवर था। इसी ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटका दिए है।

  • सबसे पहले कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने ओवर की पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा (3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। यूएई के बल्लेबाज राहुल फुलर लेंथ गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वहां पर भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने दाई ओर दौड़कर कैच पकड़ लिया।
  • इसके बाद पारी की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने कप्तान मुहम्मद वसीम को एलबीडब्ल्यू किया। कप्तान वसीम ने डीआरएस लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्डर अंपायर का फैसला नहीं बदला। जिसके बाद वसीम 19 रन पर पवेलियन लौट गए।
  • इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर कानपुर के कुलदीप ने हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया। जिसके साथ ही उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट अपने नाम कर लिए।

तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है टीम इंडिया

यूएई के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुल तीन स्पिनर्स को मौका मिला है। इसमें कुलदीप यादव के साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी पारी में एक-एक विकेट लिया है। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रनों पर ही ऑलराउंट हो चुकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

यूएई टीम- मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरजीत सिंह।

ये भी पढ़ें- IND vs UAE: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, सूर्या-गंभीर ने एक साथ 5 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका

Tagged:

team india kuldeep yadav asia cup Asia Cup 2025 ind vs uae
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

टीम इंडिया और यूएई के बीच में एक टी-20 मैच हुआ है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।