W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक
Published - 10 Sep 2025, 09:29 PM | Updated - 10 Sep 2025, 09:30 PM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम और यूएई टीम के बीच में एशिया कप का दूसरा मैच जारी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली चैंपियन टीम ने गेंदबाजी के दौरान ही विरोधी टीम को परेशान कर दिया है।
भारतीय टीम के चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने अपने दूसरे ही ओवर में यूएई को धाराशाई कर दिया है। उन्होंने एक ओवर में ही तीन विकेट अपने नाम कर लिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूएई टीम को फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और कुलदीप यादव ने एक बार फिर से खुद को चैंपियन साबित किया।
Kuldeep Yadav ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप में टीम इंडिया के पहले ही मैच में अपना दम दिखा दिया है। उन्होंने अपने बारी के दूसरे ओवर में ही तीन विकेट लेकर विरोधियों को धाराशाई कर दिया है। कुलदीप यादव ने यूएई की तीन अहम बल्लेबाज राहुल चोपड़ा (3), कप्तान मोहम्मद वसीम (19) और भारतीय मूल के हर्षित कौशिक (2) को आउट कर दिया।
कैसे लिए Kuldeep Yadav ने तीन विकेट
कुलदीप यादव मैच में अपना दूसरा ओवर फेंकने आए, जोकि पारी का 9वां ओवर था। इसी ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटका दिए है।
- सबसे पहले कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने ओवर की पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा (3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। यूएई के बल्लेबाज राहुल फुलर लेंथ गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वहां पर भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल ने दाई ओर दौड़कर कैच पकड़ लिया।
- इसके बाद पारी की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने कप्तान मुहम्मद वसीम को एलबीडब्ल्यू किया। कप्तान वसीम ने डीआरएस लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्डर अंपायर का फैसला नहीं बदला। जिसके बाद वसीम 19 रन पर पवेलियन लौट गए।
- इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर कानपुर के कुलदीप ने हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया। जिसके साथ ही उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट अपने नाम कर लिए।
तीन स्पिनर्स के साथ उतरी है टीम इंडिया
यूएई के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कुल तीन स्पिनर्स को मौका मिला है। इसमें कुलदीप यादव के साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी पारी में एक-एक विकेट लिया है। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रनों पर ही ऑलराउंट हो चुकी है।
Make it 3⃣ for Kuldeep Yadav! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
Inside edge and the ball hits the stumps! 👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/xCMxXHobHN
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
यूएई टीम- मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलिशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक, मोहम्मद जोहेब, हैदर अली, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद, सिमरजीत सिंह।
Kuldeep Yadav strikes thrice in a single over 👊
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
Watch #INDvUAE LIVE NOW on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/trvfRaq2u4
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर