ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव की एंट्री, चीफ सेलेक्टर के खास माने जाने वाले खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 29 Jul 2025, 10:05 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:15 AM

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए चार मैचों में एक में भारत ने जीत हासिल की है तो दो मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

वहीं, इस सीरीज में अब तक बाहर बैठे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अंतिम टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जबकि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पसंदीदा खिलाड़ी को कोच गंभीर और कप्तान शुभमन गिल बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

ये खिलाड़ी को होगा आखिरी टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को द ओवल टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, अभी तक इस सीरीज में शार्दुल गेंद या बल्ले अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। शार्दुल ने इस सीरीज में अभी तक दो मैच की तीन पारियों में बल्ले से सिर्फ 46 रन बनाए हैं, जिसमें 40 रन मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में आया था।

वहीं, गेंदबाजी में भी वह उतने असरदार नहीं दिखे, जितनी की उसने उम्मीद की जा रही थी। शार्दुल ने बॉलिंग करते हुए 3 पारियों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी विकेटों का कॉलम खाली रहा था, जबकि इस दौरान उन्होंने 11 ओवर में 55 रन लुटा दिए थे।

Kuldeep Yadav की होगी वापसी!

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में भारतीय टीम के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हो सकती है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप फिलहाल सिर्फ बेंच पर ही नजर आ रहे हैं, जिसके चलते कई दिग्गज टीम प्रबंधन के इस फैसले से नाराज दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, बीसीसीआई भी इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है, जिसके चलते आखिरी टेस्ट में कोच गंभीर और अजीत अगरकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में फिट कर सकते हैं। बता दें कि, कुलदीप ने आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

लाल गेंद से उन्हें टीम में बिल्कुल भी मौके नहीं मिल रहे हैं, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 8 साल के टेस्ट करियर में सिर्फ 13 मुकाबले खेले हैं।

BCCI के निशाने पर अगरकर की कुर्सी

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में भी मौजूद हैं, जहां पर वह कोच गंभीर और कप्तान गिल के साथ लंबी चर्चाएं करते कई बार दिखाई दे चुके हैं। वहीं, बीसीसीआई अधिकारी इस टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को नहीं खिलाने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है।

बीसीसीआई पदाधिकारी लगातार अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में अब चीफ सेलेक्टर अब बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि, अगरकर ने जुलाई 2023 को मुख्य चयनकर्ता की कुर्सी संभाली थी, जिसके बाद से ही उनकी चुनी गई टीम इंडिया पर सवाल उठते रहे हैं।

कुलदीप यादव के गेंदबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटबीबीआईबीबीएमऔसतइकोनॉमीस्ट्राइक रेट
टेस्ट132420931241565/408/11322.163.5537.3
वनडे113110575447861816/256/2526.444.9931.7
टी20ई4039860971695/175/1714.076.7712.4
प्रथम श्रेणी4373797048161646/799/12029.363.6248.5

ओवल टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, साई सुदर्शन के यार को मिली टीम में एंट्री

Tagged:

kuldeep yadav Shardul Thakur india vs england England vs India Oval Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर