इस दिग्गज क्रिकेटर की मौत पर कुलदीप यादव का हुआ रो रोकर बुरा हाल, VIDEO देख आपके भी निकल जाएंगे आंसू

Published - 13 Sep 2025, 05:57 PM | Updated - 13 Sep 2025, 06:01 PM

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके और विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ एक अच्छी शख्सियत के लिए भी मशहूर हैं। वो अक्सर ऐसे दिग्गजों को श्रेय देते हैं जिनकी उनके करियर में सीखने की अहम भूमिका रही है। अब एक ऐसे हि दिग्गज क्रिकेटर की मौत पर उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Kuldeep Yadav का इस क्रिकेटर के साथ था खास रिश्ता

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और शेन वॉर्न का रिश्ता साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बना था। भारतीय टीम उस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी। सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्न ने रोजाना कुलदीप से मुलाकात की और उन्हें गेंदबाजी के खास गुर सिखाए। कुलदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि वॉर्न उनके लिए सिर्फ आदर्श नहीं, बल्कि दोस्त और मेंटॉर जैसे थे। कुलदीप ने कहा,

“सिडनी टेस्ट से पहले मैं बहुत नर्वस था। वॉर्न सर हर सुबह मेरे पास आते और कहते कि मैं नहीं जानता तू क्या गेंद डालेगा, लेकिन बस मैदान पर मज़ा लेना और मुस्कुराते हुए गेंदबाजी करना। फर्क नहीं पड़ता कि नतीजा क्या होगा, बस आत्मविश्वास बनाए रखना।”

सिडनी टेस्ट का अविस्मरणीय पल

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने उसी सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे। उन्होंने यह कामयाबी शेन वॉर्न को समर्पित की थी। उस समय वॉर्न की आंखों में आंसू आ गए थे और वह खुद भी भावुक हो गए थे। कुलदीप ने इस अनुभव को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बताया।

उन्होंने कहा कि वॉर्न उनके लिए क्रिकेट से भी बढ़कर इंसानियत का सबक छोड़ गए। मैदान पर उनकी बातें आज भी उन्हें दबाव से बाहर निकलने और आत्मविश्वास बनाए रखने में मदद करती हैं।

शेन वॉर्न के निधन से टूट गए थे Kuldeep Yadav

4 मार्च 2022 में शेन वॉर्न का निधन थाईलैंड में हुआ था। यह खबर सुनकर पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ गया था। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने स्वीकार किया कि वह खबर सुनते ही टूट गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनका कोई अपना इंसान हमेशा के लिए चला गया हो। वह रोने लगे थे और लंबे समय तक इस बात से उबर नहीं पाए।

सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कुलदीप ने इस रिश्ते का ज़िक्र करते हुए कहा कि शेन वॉर्न के जाने से उनके दिल में हमेशा एक खालीपन रहेगा।

UAE के खिलाफ कुलदीप का कहर

एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्रदर्शन गज़ब का रहा। उन्होंने महज़ 13 गेंदों में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी स्पिन के सामने UAE के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने कुलदीप की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर भी उनका नाम छा गया। लोगों ने उनके इस प्रदर्शन को शेन वॉर्न की सीख का नतीजा बताया और कहा कि आज भी वॉर्न की विरासत कुलदीप जैसे गेंदबाजों के ज़रिए जिंदा है।

14 सितम्बर को पाकिस्तान से मुकाबले की तैयारी

भारतीय टीम अब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मैच माना जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी लय बरकरार रखेंगे और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भी अपनी स्पिन से परेशान करेंगे। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनकी गेंदबाजी इस बड़े मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकती है।



ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6,6,6... टी20 इंटरनेशनल के टूटे सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड-इंडिया नहीं बल्कि इस टीम ने बना डाला 344 रन का असंभव सा स्कोर

Tagged:

kuldeep yadav Shane Warne Shane Warne Death Asia Cup 2025

कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर हैं। वह अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर थे, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में गिना जाता है। उनका निधन 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में हुआ था।