श्रीलंका दौरे पर इस स्पिनर को मौका मिलते देखना चाहते हैं वीवीएस लक्ष्मण, दिया बड़ा बयान

author-image
Sonam Gupta
New Update
कप्तान विराट कोहली ने किया स्पष्ट! आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मे नहीं मिलेगा मौका?

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए श्रीलंका दौरा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। असल में उन्हें पिछले कुछ वक्त से पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए हैं और फिर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। आईपीएल में भी फ्रेंचाइजी उनपर भरोसा नहीं जता रही। तो ऐसे में अब यदि उन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिलता है और वह प्रदर्शन करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। वीवीएस लक्ष्मण ने भी कुलदीप को लेकर टिप्पणी की है।

Kuldeep Yadav को मिलेगा आत्मविश्वास

kuldeep yadav-david

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav के लिए श्रीलंका दौरा 'करो या मरो' वाली स्थिति वाला होगा। दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे व T20I सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 13 जुलाई से होगी। लक्ष्मण ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ से कहा,

‘‘भारतीय दल में छह स्पिनर हैं लेकिन मैं उन्हें तीनों एकदिवसीय मैचों में खेलते हुए देखना चाहता हूं। एकदिवसीय में हर गेंदबाज को 10 ओवर गेंदबाजी का मौका मिलता है। इसलिए वे जितने अधिक ओवर फेंकेंगे, उन्हें उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी, उनका आत्मविश्वास वापस आयेगा खासकर कुलदीप यादव का।

‘‘ चहल एक सफल और अनुभवी गेंदबाज है, वह टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आत्मविश्वास से भरपूर होगा और टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य है। मुझे लगता है कि कुलदीप को अपना आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है।’’

SKY को नंबर-3 पर खेलते देखने के लिए उत्साहित

मुंबईकर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ T20I क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। जब वह मैदान पर उतरे, तो उन्होंने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वीवीएस SKY को श्रीलंका दौरे पर नंबर-3 पर खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

‘‘सूर्यकुमार यादव को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखकर मैं उत्साहित था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसने जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज के खिलाफ जिस तरह से अपना पहला शॉट खेला और रन बनाया, वह उसके आत्मविश्वास, प्रतिभा और कौशल को दर्शाता है । उसके लिए यह (श्रीलंका दौरे पर) एक शानदार मौका है।’’

टी20 विश्व कप में भी हो सकता है शामिल

Kuldeep Yadav

सूर्यकुमार यादव पिछले कई सीजनों से लगातार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में और घरेलू मुंबई की टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनके टी20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने के काफी चांसेस हैं। वीवीएस ने कहा,

‘‘मैं चाहता हूं कि वह सभी छह मैच (तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेले, क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो निश्चित रूप से टी20 विश्व कप टीम में शामिल हो सकता है। मैं चाहता हूं कि वह आगे बढ़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रन बनाने का विश्वास हासिल करे।’’

वीवीएस लक्ष्मण कुलदीप यादव टीम इंडिया