IPL 2022: कुलदीप यादव की मदद कर रहे हैं रिकी पोंटिंग, विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के बाद खुद किया खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
DC vs KKR: 'श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे', 'MOM' मिलने के बाद Kuldeep Yadav ने दिया बड़ा बयान

Kuldeep Yadav: आईपीएल 2022 में 27 मार्च यानी सुपर संडे को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में लीग स्टेज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. मुंबई ने पारी की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से की थी. लेकिन मिडिल इनिंग में दिल्ली के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से एमआई की कमर तोड़ दी. उन्होंने दिल्ली के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. जिसके बाद कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इनिंग ब्रेक के दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Kuldeep Yadav ने दिया बड़ा बयान

Kuldeep Yadav

भारतीय टीम के लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑक्शन के दौरान 2 करोड़ रुपये की मोटी रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने शामिल किया था. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली ने आज उनको पहले ही मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेलने का मौका भी दिया. ऐसे में कुलदीप ने भी टीम की लाज रखी और ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया. ऐसे में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप ने खुद को लेकर बड़ी बात कही है. कुलदीप यादव ने मिड इनिंग ब्रेक में बातचीत करते हुए कहा,

"मैं बहुत ख़ुश हूँ. मेरी लेंथ अच्छी थी. मैं वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं और रिकी पोंटिंग से बात कर रहा हूं. इससे पहले भी मैं रोहित भाई से बात कर चुका हूं। मैंने अपनी गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। गति में अंतर इसलिए था क्योंकि मैं अच्छी लय में था. रोहित का विकेट काफी अहम था. यहां तक ​​कि पोलार्ड का विकेट भी बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि उनके आउट होने के बाद भी अभी चार ओवर बाकी थे. विकेट अच्छा है. मैं अपनी लेंथ बदल रहा था क्योंकि मुझे पता था कि बल्लेबाज बाहर निकल सकते हैं और इसे आसानी से यहां खेल सकते हैं."

पहले ही मैच में चटकाए 3 विकेट

Kuldeep Yadav

जहां आज मुंबई के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी 10 की एवरेज या उससे उपर से रन खा रहे थे वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दूसरी ओर अपना कहर बरसा रहे थे. कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में आज 4.50 की गज़ब की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन दिए हैं और साथ ही 3 बहूमूल्य विकेट भी अपने नाम किए हैं.

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान को सबसे पहले अपना निशाना बनाया उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में जाना-माना नाम अनमोलप्रीत सिंह का विकेट भी कुलदीप यादव ने ही लिया. हालांकि इसके बाद अपने स्पेल के आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर की जान कायरन पोलार्ड का विकेट चटकाया. कुलदीप के इस हॉट फॉर्म से आज सबको काफी प्रभावित किया है.

ipl kuldeep yadav IPL 2022 DC vs MI 2022 DC VS MI