विराट कोहली के बाद अब कुलदीप यादव पहुंचे वृंदावन, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भगवान के सामने जोड़े हाथ, VIDEO हुआ वायरल

Published - 22 Jun 2023, 11:55 AM

Kuldeep Yadav पहुंचे वृंदावन, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भगवान के सामने जोड़े हाथ, VIDEO हुआ वा...

विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी वृंदावन पहुंचे। वीरवार यानी 22 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने वहां जाने की जानकारी फैंस को दी। भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले कुलदीप यादव वृंदावन भगवान (Kuldeep Yadav) की शरण में गए। उन्होंने धार्मिक रूप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। जोकि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Kuldeep Yadav पहुंचे वृंदावन

Kuldeep Yadav

दरअसल, भारतीय टीम को महीने भर के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लेकिन अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। जल्द ही बोर्ड टीम की घोषणा कर देगी।

हालांकि, इससे पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बांके-बिहारी मंदिर का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बांके-बिहारी जी के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में जिताए कई मुकाबले, लेकिन हार्दिक ने कप्तान बन बर्बाद कर दिया इस खिलाड़ी का करियर

मार्च में आए थे आखिरी बार Kuldeep Yadav खेलते नजर

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लंबे समय से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार एकदिवसीय मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। इसक अलावा 14 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के साथ खेले गए टेस्ट मैच का वह हिस्सा थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल उन्होंने आखिरी टी20 मैच खेला था। ऐसे में वह दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें उनकी एक बार फिर टीम में वापसी हो जाए।

ऐसा रहा है Kuldeep Yadav का करियर

Kuldeep Yadav

अगर कुलदीप यादव के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डाली जाए तो टेस्ट क्रिकेट में उनके खाते में 34 विकेट हैं। उन्होंने 8 टेस्ट मैच की 14 पारियों में ये सफलताएं हासिल की है। वनडे के 81 मैचों में वह अपने नाम 134 विकेट कर सके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 25 रन देकर 6 विकेट रहा। वहीं, 28 टी20 मैच में उन्होंने 46 विकेट निकाली है। आईपीएल के मंच पर खेलते हुए उन्होंने 73 मैच में 71 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: आसान कैच छोड़ने पर 19 साल के लड़के पर भड़के रिकी पोंटिंग, गुस्से में डग-आउट से देने दी गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल