कुलदीप यादव की हुई घुटने की सर्जरी, रिहैब की प्रक्रिया हो गई शुरु

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बुधवार को घुटने की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। कुलदीप को आईपीएल 2021 के यूएई लेग में प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट आई, जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब जबकि उनकी सर्जरी हो चुकी है, तो वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Kuldeep Yadav की हुई सफल सर्जरी

चाइनामैन गेंदबाज को हाल ही में आईपीएल 2021 के यूएई लेग के प्रैक्टिस सेशन में घुटने की चोट लगी थी। जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तभी बताया गया था कि उनकी चोट गंभीर है। अब जबकि Kuldeep Yadav की सफल सर्जरी हो चुकी है, तो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा,

‘‘आपरेशन सफल रहा और उबरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद। अब ध्यान रिहैबिलिटेशन अच्छी तरह से पूरा करने पर है और फिर मैदान पर वापसी करते हुए जल्द से जल्द वह करना है जो करना मुझे पसंद है।’’

घुटने में आई गंभीर चोट

आईपीएल 2021 में कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मगर प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया था,

‘‘हां, हमें सूचना मिली है कि यूएई में अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप को घुटने में गंभीर चोट लगी है। संभवत: फील्डिंग के दौरान उसका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएगा और इसलिए उसे भारत वापस भेज दिया गया।’’

एक भी मैच नहीं मिला खेलने का मौका

kuldeep yadav

Kuldeep Yadav का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है। पहले उन्हें टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका। हाल ही में एक इंटरव्यू ने आईपीएल में मौका ना मिलने पर निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि विदेशी कप्तान होने से कम्यूनिकेशन गैप होता है। अब तक आईपीएल में कुलदीप ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें 40 विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव टीम इंडिया कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021