भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शिखर धवन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने 99 रनों पर ही घुटने टेक दिए. जिस में चाइनमैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ी. मैच के बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी का इजहार करते हुए कुलदीप ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
4 विकेट लेकर Kuldeep Yadav ने कही ये बात
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय इंजरी की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. लेकिन चोट के उबरने के बाद चाइनमैन अपनी फिरकी से जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को बैक फुट पर धकेल दिया. अपने इस प्रदर्शन से कुलदीप काफी खुश नजर आ रहे हैं. मैच के बाद कुलदीप यादव ने बातचीत के दौरान कहा,
"चार विकेट लेने की खुशी महसूस हो रही है, इतने लंबे समय के बाद चार विकेट लिए हैं. मैं आईपीएल से पहले कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था और तब से मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं हैट्रिक चूक गया, तेज गेंदबाजी कर सकता था. एंगल बदलना चाहिए था.
मुझे लगता है कि वाशिंगटन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने सीम-अप डिलीवरी करने की कोशिश की, मैं अपनी लय पर काम कर रहा था, मैं अपनी चोट से पहले थोड़ा धीमा था. मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं, बस अपनी लय पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं".
कुछ ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
एशिया कप मिली हार के बाद भारतीय गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि 19वें ओवर को लेकर टीम इंडिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन, राहत की बात यह कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे भारतीय गेंदबाजों के द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 4.1 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
वहीं शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, और तेज गेंदबाज आवेश खान, मोहम्मद सिराज का हिस्से में 2-2 विकेट आए. जिसके चलतेअफ्रीका की टीम 99 रन ही बना सकी. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया में बिना विकेट गंवाए 5 ओवरों में 35 रन बना लिए है, इस सीरीज को जीतने के लिए भारत को अभी 65 रनों की ओर दरकार हैं.
ICYMI! @imkuldeep18 & Shahbaz Ahmed hit the woodwork! 👌 👌 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
South Africa lose Andile Phehlukwayo & Heinrich Klaasen.
Follow the match 👉 https://t.co/XyFdjVrL7K
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/U8r2N7jYai