T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच कुलदीप यादव ने क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के बनना चाहते हैं कोच, खुद किया ऐलान
Published - 08 Jun 2024, 12:17 PM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में जगह मिली है. भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल पाया था.
लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैंच में जगह मिल सकती है. हालांकि, मैच से पहले इस पर भी संशय बरकार है. इस बीच यादव का बड़ा रिक्शन सामने आया है. अगर वह क्रिकेट से दूरी बनाते हैं तो इस प्रोफेशन को दूसरे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं!
Kuldeep Yadav ने क्रिकेट छोड़ चुना ये दूसरा विकल्प
- भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास के दौरान मैदान पर क्रिकेट छोड़ फुटबॉल भी खेलते हुए देखा जाता है. इंडियन प्लेयर खाली समय में फुटबॉल खेलना काफी पसंद करते हैं.
- धोनी को भी फुटबाल काफी पसंद है. कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी कि धोनी क्रिकेटर नहीं बनते तो फुटबॉल की दुनिया में देखा जा सकता था.
- वहीं अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बड़ा खुलासा किया है. यादव ने कहा,
"क्रिकेट से परे, मुझे फुटबॉल कोचिंग में लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन मुझे इस पर बहुत काम करने की जरूरत है. उम्मीद है कि जब मैं क्रिकेट छोड़ूंगा तो अपना समय इसमें लगाऊंगा और उचित प्रशिक्षण लूंगा."
कुलदीप की पाकिस्तान मैच पर होगी बड़ी नजर
- न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबा खेला जाना है. जिसके लिए दोनो टीमें नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है.
- इस मुकाबले में पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है रोहित शर्मा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैदान पर उतार सकते हैं.
- यादव अपनी स्पिन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. वनडे विश्व कप में कुलदीप ने बाबर सेना कोकाफी परेशान किया था.
कुलदीप यादव के करियर पर एक नजर
- कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत के लिए 35 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 34 पारियों में 6. 74 की इकॉनॉमी से 59 विकेट हासिल किए हैं.
- पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन, घर के बाहर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
- विदेश में यादव ने 16 मुकाबले खेले हैं और 33 विकेट लिए हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अमेरिका में खेलना है.
- कुलदीप ने अमेरिका में कुल 6 मैच खेले हैं. जिसमें 10 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 12 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर