कुलदीप यादव बचे हुए 4 टी20 मैच से बाहर, नहीं खेलेंगे अब मैच, रिप्लेसमेंट भी घोषित

Published - 10 Dec 2025, 03:39 PM | Updated - 10 Dec 2025, 03:54 PM

Kuldeep Yadav

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। पहला T20 मुकाबला कटक में खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत के साथ शुरुआत की है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 मौका नहीं दिया गया था।

लेकिन अब बचे हुए चारों T20 मुकाबले से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बाहर हो गए हैं। आखिर इसके पीछे क्या वजह है और उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा हम आपको विस्तार से इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

बचे हुए चारों टी20 से बाहर Kuldeep Yadav

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा T20 मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मैदान पर 11 दिसंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कुलदीप यादव बचे हुए चारों T20 मुकाबले से बाहर बैठे रह सकते हैं, क्योंकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी।

प्लेइंग 11 में नहीं बनेगी कुलदीप यादव की जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए चार T20 मुकाबले में भारतीय टीम जिस कांबिनेशन के साथ उतरने का मन बना रही है उस कांबिनेशन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्लेइंग 11 में फिट हो पाना बेहद मुश्किल है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर इस समय ज्यादातर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका दे रहे हैं और टीम में एक स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती है जो बीते समय कुछ समय में भारतीय टीम के लिए कहर ढा रहे हैं।

पहले T20 मुकाबले में भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका नहीं दिया गया और चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली, और उन्होंने इस मुकाबले में तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च किए और दो सफलता भी हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में एक मेडेन ओवर भी किया।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर-2 बल्लेबाज, रोहित नंबर-1 पर काबिज, जानें अन्य भारतीय खिलाड़ियों का स्थान

चक्रवर्ती को ही मिलेगा बचे हुए सभी मैचों में मौका!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए चारों T20 मुकाबले की बात की जाए तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का इन चारों T20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। वरुण चक्रवर्ती तो लगभग हर मैच में खेलेंगे, क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए स्पिन विभाग में मैच विनर बनते जा रहे हैं, और भारतीय टीम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में टीम में दो स्पिनर फिट कर पाने की संभावना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस T20 सीरीज में बेहद कम दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल को लगभग हर मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, ऐसे में कुलदीप यादव के लिए जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

IND VS SA kuldeep yadav varun chakravarthy
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

11 दिसंबर

न्यू चंडीगढ़