Kuldeep Yadav: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में जबरदस्त कमबैक करते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कुछ सालों से अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित रहने वाले कुलदीप मौजूदा सीजन में बल्लेबाजों के तोते उड़ा रहे हैं।
उनकी गेंदबाज में खोया हुआ विश्वास लौट आया है, जिसके चलते अब ये स्पिन गेंदबाज अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रहा है। इसी बीच कुलदीप ने लोकप्रिय फुटबॉल लीग को लेकर ट्वीट किया, जिस पर एक यूजर ने उनको गलत लहजे में सलाह दी, जिसका कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने बड़ी बखूबी से जवाब दिया है।
Kuldeep Yadav ने फुटबॉल को लेकर किया था ट्वीट
दरअसल, क्रिकेट के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) फुटबॉल में भी दिलचस्पी रखते है। हाल ही में जारी फुटबॉल की इंग्लिश प्रीमियर लीग को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया। जिसमें कुलदीप ने लिखा, मैनचेस्टर यूनाइटेड का फुटबॉल पैटर्न बेहद कष्ट दायक है । कोई अतिशयोक्ति नहीं, बैकलाइन लंबे समय से संघर्ष कर रही है, गेंद को खोने पर कोई दबाव नहीं दिखता है।"
जिसके बाद एक क्रिकेट फैन कुलदीप (Kuldeep Yadav) के फुटबॉल विश्लेषण में ज्यादा खुश नहीं था। इस शख्स का मानना है कि कुलदीप क्रिकेट में अपने खेल के अलावा कहीं और ध्यान केंद्रित ना करें, इस यूजर ने कुलदीप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "क्रिकेट पे ध्यान दे यहां ज्ञान मत बांट।" इस लहजे के बाद किसी भी बड़ी खिलाड़ी का नाराज होना लाजमी था, लेकिन कुलदीप ने बेहद शांत तरीके से इस यूजर का जवाब देते हुए कहा 'HaHa ओके भाई।' कुलदीप के जवाब देते ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
22 अप्रैल को DC vs KKR मैच में नजर आएंगे Kuldeep Yadav
इसके साथ ही आपको बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और पर्पल कैप की रेस में भी दूसरे स्थान पर कायम है। कुलदीप ने अबतक 6 मैचों में 14.31 की लाजवाब औसत के साथ 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इतना ही नहीं अबतक 3 मैचों में कुलदीप को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।
अब लीग के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मैच होने वाला है। इसमें भी कुलदीप अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इसी मैच में वे अपने भारतीय टीम के जोड़ीदार युजवेन्द्र चहल से आईपीएल 2022 में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आने वाले हैं।