"हम बहुत दुर्भाग्यशाली है", युजवेन्द्र चहल के साथ नहीं खेलने पर छलका कुलदीप यादव का दर्द, भावुक होकर कह गए बड़ी बात

Published - 13 Jan 2023, 07:35 AM

Kuldeep yadav - Yuzvendra Chahal

श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाज कर भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सबको काफी प्रभावित किया। उनके इस धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई। वहीं, ये मुकाबला खत्म होने के बाद उन्होंने अपने इस गेंदबाजी का श्रेय अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को दिया। साथ ही उन्होंने यूजी के साथ मुकाबला ना खेल पाने पर निराशा भी जताई है। आइए जानते हैं कि इसको को लेकर कुलदीप का क्या कहना है....

Kuldeep Yadav को है युजवेंद्र चहल के साथ नहीं खेल पाने का दुख

Kuldeep Yadav

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीसीसीआई टीवी पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का इंटरव्यू लिया। अनुभवी स्पिनर ने इंटरव्यू में जब यादव से पूछा कि इस मैच में उनके लिए किस खिलाड़ी का विकेट सबसे ज्यादा खास रहा तो उन्होंने जवाब दिया कि, "शनाका का विकेट मेरे लिए खास था। क्योंकि उनका विकेट टीम के लिए बहुत जरूरी था। उन्होंने इस दौरे पर अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है।"

वहीं, आगे यूजी ने चाइनामैन से सवाल किया कि पिछले कुछ वर्षों में उनके गेंदबाजी दृष्टिकोण में कैसे क बदलाव हुआ है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "मैं पहले सोचता था कि परफ़ोर्मेंस करनी है। टीम के लिए विकेट निकलानी है। लेकिन अब मेरी कोशिश रहती है कि मैं अच्छी गेंदबाजी करूं और गुड लेंथ पकड़कर गेंद डालूं।"

Kuldeep Yadav ने यूजी को दिया अपने प्रदर्शन का क्रेडिट

Kuldeep Yadav - Team India NZ vs IND

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इंटरव्यू के अंत में युजवेंद्र चहल को धन्यवाद करते हुए कहा कि,

"मैं आपका (चहल) ध्यावाद करना चाहता हूं। आपने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेला, मैं सीधा व्हाइट गेंद से वनडे में आ रहा था। ऐसे में अपने मुझे जो इनपुट और आइडिया दिए की इनके खिलाफ कैसे गेंद डालनी है और श्रीलंकाई खिलाड़ी कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद। आपकी ये सलाह मेरे लिए काफी किफायती है। आपके छोटे-छोटे इनपुट काफी अहम होते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश अभी हम एक साथ नहीं खेल पा रहे हैं।"

गौरतलब यह है कि कुलदीप के इस बयान को सुनने के बाद चहल ने कहा कि सूर्या के तो हम बल्लेबाजी कोच थे और अब कुलदीप यादव के बॉलिंग कोच बन गए हैं। इसी के साथ बता दें कि दूसरे वनडे मैच में कुलदीप को यूजी की जगह टीम में शामिल किया गया था। क्योंकि वह चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें: “हमे वैसे बल्लेबाज की जरूरत है लेकिन…”, टीम इंडिया को मुश्किल में देख रोहित शर्मा को आई ऋषभ पंत की याद? मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Tagged:

IND vs SL team india indian cricket team kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.