भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपने आप को हर बार अपने शानदार प्रदर्शन से साबित किया है। कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में घातक गेंदबाजी की थी। जिसकी बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत नसीब हुई थी। इतनी शानदार गेंदबाजी के बाद भी उनकी जगह टीम में पक्की होती हुई नजर नहीं आ रही है, आखिर इसकी क्या वजह है।
Kuldeep Yadav को नहीं मिल रहा इन दो खिलाड़ियो की वजह से मौका
भारतीय टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आना जाना लगा रहता है। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी वह टीम से अंदर-बाहर होते रहते है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है। जहां उन्होंने अपने आप को बड़ी ही शानदार तरीके से साबित किया है। पहले टेस्ट मुकाबले में 40 रनों की शानदार बल्लेबाजी और 8 विकेट चटकाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप (Kuldeep Yadav) की टीम में जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जड़ेजा और रविचद्र अश्विन है। इन दोनों स्पिनर गेंदबाजो ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को हर बड़े मुकाबले में जीत दिलाई है। वहीं ये दोनों खिलाड़ी अपने बल्ले से भी अहम योगदान देते है। वहीं कुलदीप बल्लेबाजी करने में इन दोनों के मुकाबले थोड़ा फीका साबित होते है।
Kuldeep Yadav के साथ हो रही है नाइंसाफी
कुलदीप यादव को तभी टीम में खिलाया जाता है जब जडेजा या अश्विन टीम में शामिल नहीं होते है। इन दोनो के होते हुए कप्तान कुलदीप को नजरअंदाज कर देते है। कुलदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 34 विकेट आए हैं, इस दौरान उन्होंने तीन बार 5विकेट लिए है। इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद कुलदीप यादव को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा है।