"जब मैंने कैरी को आउट किया तो...", कुलदीप यादव ने खोला अपनी बॉल ऑफ द सेंचुरी का राज, इस दिग्गज को दिया सारा श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला एम.ए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय शानदार गेंदबाजी के सामने कोई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छूं पाया, लेकिन मिचेल मार्श सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेलने में सफल रहे हैं. वहीं कंगारू बल्लेबाजों के खेमें सेंध लगाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अपनी प्लानिंग का बड़ा खुलासा किया.

Kuldeep Yadav ने अपनी गेंदबाजी दी बड़ी प्रतिक्रिया

I am not disappointed about missing out on T20 World Cup, the best were selected: Kuldeep Yadav

भारतीय स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तीसरे मुकाबले में काफी कंसी हुई गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग के सामने कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया टीम एक बाद एक विकेट गंवाने के बाद प्रेशर में आ गई और 269 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई. इसमें कुलदीप यादव ने 3 अहम विकेट लेकर योगदान दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद बातचीत करते हुए कहा,

 ''इंडिया ए के लिए मैंने पिछले साल यहां पर खेला था इसलिए मैं विकेट से परिचित था. वॉर्नर और लाबुशेन दोनों के ही विकेट अहम थे लेकिन जिस तरह से मैंने केरी को आउट किया मुझे काफ़ी आनंद आया. मैं मिडिल और लेग स्टंप की लाइन से गेंद को टर्न कराने पर काफ़ी मेहनत कर रहा हूं.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आगे कहा,

क्योंकि इससे बोल्ड और कॉट बिहाइंड कराने की काफ़ी संभावना होती है. जिस तरह से मार्श ने शुरुआत की थी उससे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर पर जाएगी लेकिन हार्दिक ने वापसी कराई. यह टारगेट चेज़ किया जा सकता है लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों को सावधानी पूर्वक बल्लेबाज़ी करनी होगी.''

कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट

Kuldeep Yadav

इस मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने फिरकी का जादू देखने को मिला है. उन्होंने अपने गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. कुलदीप गेंदबाजी में काफी किफायती साबित हुए. यादव ने 10 ओवरों में कंसी हुई गेंदबाजी करते हुए 56 रन दिए.

इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी झटके. जिसमें ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर और ऐलेक्स कैरी जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट शामिल हैं. अगर कुलदीप इन घातक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह नहीं दिखाते तो स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता था.

यह भी पढ़े: LIVE मैच में घुसे कुत्ते को पकड़ने में रवींद्र जडेजा के छूटे पसीने, तो रोहित-अक्षर ने जड्डू का उड़ाया जमकर मजाक, वायरल हुआ VIDEO

kuldeep yadav IND vs AUS 2023 IND vs AUS 3rd ODI