"मैं वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा", 4 विकेट लेते ही कुलदीप यादव के सिर चढ़ा घमंड, दे दिया ऐसा बयान

Published - 12 Oct 2022, 07:12 AM

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: 11 अक्टूबर को खेले गये साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. तीसरे वनडे मैच में लेफ्ट आर्म चाइनामैन कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये. मैच में जीत के बाद जब उन्हें वर्ल्ड कप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की वो वर्ल्ड कप पर नहीं सीरीजों पर ध्यान दे रहे है.

मैं वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा" - Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

मैच में जीत के बाद प्रेस कांफ्रेस के दौरान कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया. इसी बीच उन्हें जब आगमी वनडे वर्ल्ड कप के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब देते हुए कहा की मैच वर्ल्ड कप पर ध्यान नहीं दे रहा हूँ. मुझे जिस सीरीज में खेलने का मौका मिलता है मैं सिर्फ उसी पर ध्यान देता हूँ. उन्होंने कहा,

"वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अभी समय है. मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अब चीजों को लेकर काफी व्यावहारिक हो गया हूं. मैं जिस सीरीज में खेलता हूं, उस पर पूरा ध्यान देता हूं. मैं अब अनुभवी हो गया हूं, इसलिए मुझे अब समझ है कि कैसी गेंदबाजी करनी है. मेरा लक्ष्य हर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है."

घुटने की चोट के चलते हुए थे टीम से बाहर

घुटने और फिर हाथ में चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहने वाले कुलदीप (Kuldeep Yadav) से उनकी फिटनेस पर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी फिटनेस को और बेहतर करने के लिए मेहनत की है. इस स्पिनर ने कहा,

''मैंने चोट से उबरने के बाद अपनी लय को हासिल करने पर काम किया है. मैं अपने हाथ से पहले वाली गति हासिल करने में सफल रहा. मैं स्पिन से समझौता नहीं कर रहा हूं इसलिए मेरी गेंद काफी टर्न ले रही है.''

टी20 वर्ल्ड कप जगह ना मिलने के सवाल पर भी उन्होंने कहा की वो इससे जरा भी निराश नहीं है. इसके अलावा अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए आईपीएल को श्रेय देते हुए उन्होंने साफ़ तौर पर कहा,

"मैं टी20 वर्ल्ड कप (चयन नहीं होने पर) से निराश नहीं हूं क्योंकि मैं मैच दर मैच अपनी प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं. मैं आकलन कर रहा हूं कि मैं कैसे सुधार कर सकता हूं. साथ ही आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. इसके बाद मैं चोटिल हो गया था. मैंने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत-ए सीरीज में किफायती गेंदबाजी की. अब गेंद को वहां टप्पा खिलाने में सक्षम हूं, जहां मैं चाहता हूं."

तीसरे वनडे में भारत की जीत के हीरो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गये तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाज़ का न्यौता दिया. अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सिराज और सुंदर ने शुरूआती झटकों से टीम के टॉप आर्डर तो सस्ते में निपटा दिया. इसके बीच मिडिल आर्डर के क्लासेन ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन कुलदीप ने अकेले ही दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया.

कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कुलदीप के अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए. ओपनर शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने शानदार तरीके से 49 रन की पारी खेलकर टीम की जीत लगभग निश्चित कर दी थी.

Tagged:

IND VS SA ODI World Cup 2023 kuldeep yadav South Africa Tour of India 2022