Sunil Gavaskar ने संजू और चहल पर दिया बड़ा बयान
इस बात में कोई दोहराय नहीं कि मौका मिलने पर संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्श न किया है. इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े भी ठीक-ठाक हैं. जिसकी वजह से एशिया कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता था. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इन दोनों खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय दल में जगह नहीं मिल सकी. इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी चर्चा देखने को मिल रही है. जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
''युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का चयन नहीं होने की वजह गेंदबाजी के अलावा वह बल्लेबाजी में कोई खास योगदान नहीं दे पाते हैं, ऐसे में उन्हें टीम में जगह देना मुश्किल था. कुलदीप यादव निचले क्रम में चहल से बेहतर बल्लेबाज हैं और इसलिए उन्हें तरजीह दी गई. वहीं संजू अभी सिर्फ 29 साल के हैं और उनके पास अभी टीम में वापसी करने के कई मौके हैं.''
काफी मजबूत दिख रही है टीम इंडिया
एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम से सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी सहमति जाहिर की है. उनका मानना हैं कि ''एशिया कप के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत है.'' इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर पूरी निगाहें रहने वाली है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. हालांकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर उनका ये बयान कई दिग्गजों और फैंस को चुभ जरूर सकता है.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर - संजू सैमसन.