कुलदीप यादव को लेकर आई बुरी खबर, IPL 2024 के बाद T20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी खतरा, चौंकाने वाली है वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kuldeep yadav may be ruled out of T20 world Cup 2024

Kuldeep Yadav: भारत के चाइनामैन कहे जाने वाले फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव इन दिनों आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे हैं. हालांकि शुरुआती दो मैच खेलने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा. सीएसके और केकेआर के खिलाफ कुलदीप अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बने थे.  अब वे टी-20 विश्व कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं, जिसका आगाज़ 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने जा रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है.

Kuldeep Yadav हो सकते हैं बाहर

  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)ग्रोइन चोट के कारण आईपीएल 2024 में अपना आखिरी दो मुकाबला खेलने में असमर्थ रहे. हालांकि दिल्ली को उम्मीद है कि वे आगमी मैच में अपनी सेवाएं देंगे.
  • दिल्ली अपना आगामी मैच 7 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी. वे टीम के साथ ट्रैवल भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुलदीप को एहतियायत के लिए दो मैच खेलने से मना किया गया था.
  • हालांकि वे मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी सेवाएं दे पाते हैं या नहीं इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

दिल्ली को महसूस हुई कमी

  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)की गैरमौजूदगी में दिल्ली ने दो मुकाबला अपने दूसरे घरेलू मैदान विशाखापट्टनम में खेला था. सीएसके के खिलाफ भी खेले गए मुकाबले में कुलदीप यादव की कमीं नज़र आई, जबकि केकेआर के खिलाफ दिल्ली को उनकी कमीं साफ तौर पर खली.
  • उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली ने केकेआर के सामने 272 रन लुटा दिए थे और टीम को 106 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
  • ऐसे में दिल्ली का मैनेजमेंट जल्द ही उन्हें अंतिम एकादश में मौका देना चाहेगा. वे अब तक खेले गए 2 मैच में वे 3 विकेट झटक चुके हैं.

विश्व कप 2024 पर नज़रें

  • टी-20 विश्व कप 2024 के लिहाज़ से कुलदीप यादव भारतीय टीम के नज़रिए से भी काफी अहम है. फिलहाल वे भारतीय टीम की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में कुलदीप ने आखिरी मुकाबले में पंजा खोला था. इस लिहाज़ से वे टी20 विश्व कप 2024 में काफी अहम हैं.
  • ऐसे में चयकर्ता भी उनके उपर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में 19 विकेट अपने नाम किया था. इस लिहाज़ से वे विश्व कप के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार

team india kuldeep yadav Delhi Capitals T20 World Cup 2024 IPL 2024