अपने पुराने अवतार में लौटे कुलदीप यादव, एडन मार्करम को पिलाई बाबर आजम को दी दवाई, वायरल हो गया VIDEO

author-image
Rahil Sayed
New Update
Kuldeep Yadav - Babar Azam - Aiden Markram

Kuldeep Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमंचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जा रहा है. जोकि बारिश के चलते अब 40 ओवर का रह गया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया.

जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एडन मारक्रम को इतना ज़बरदस्त अंदाज़ में बोल्ड किया कि उन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्डकप की याद दिला दी.

Kuldeep Yadav ने एडन मारक्रम को किया क्लीन बोल्ड

Kuldeep Yadav-bowled-aiden markram

दरअसल, दक्षिओं अफ्रीका की पारी का 16वां ओवर कुलदीप यादव डाल रहे थे. कुलदीप की जादुई गेंदों के सामने स्ट्राइक पर मौजूद एडन मारक्रम की एक नहीं चल रही थी. वह ना तो कुलदीप की लेग स्पिन समझ पा रहे थे और ना ही गूगुली.

ऐसे में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने एक बार फिर मारक्रम को लेग स्पिन डाली. जिसको मारक्रम बिल्कुल नहीं समझ पाए और पूरी तरह से चकमा खा गए. ऐसे में गेंद पैड और बल्ले के बीच में से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी. जिसके चलते एडन क्लीन बोल्ड हो गए. मारक्रम अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इतना ही नहीं बल्कि वह एकदिवसीय फॉर्मेट में तीसरी बार कुलदीप यादव का शिकार बने हैं.

2019 विश्वकप में बाबर आज़म को भी इसी अंदाज़ में किया था आउट

Kuldeep Yadav bowled babar azam

आपको बता दें कि 2019 के वनडे विश्वकप में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इसी अंदाज़ में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म को क्लीन बोल्ड किया था. जैसे मारक्रम कुलदीप की लेग स्पिन को समझने में चकमा खा गए, ठीक उसी तरह बाबर आज़म भी कुलदीप की अंदर आती हुई गेंद को समझ नहीं पाए थे.

दोनों ही बल्लेबाज़ बिल्कुल एक सामान आउट हुए हैं. ऐसा लग रहा था कि कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 वनडे विश्वकप में बाबर आज़म को डाली गई गेंद को दोहराया है.

team india indian cricket team kuldeep yadav Aiden Markram IND VS SA IND vs SA 1st ODI 2022