कुलदीप यादव की चमकी किस्मत, खेलेंगे एडिलेड में होने वाला दूसरा ODI, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह
Published - 21 Oct 2025, 02:08 PM | Updated - 21 Oct 2025, 02:09 PM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। कुलदीप को पहले वनडे में मौका नहीं मिलना काफी आश्चर्यचकित फैसला था, क्योंकि पर्थ की पिच पर यह फिरकी गेंदबाज गेम चेंजर साबित हो सकता था, जिसमें भारतीय टीम को सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने केवल तीन विकेट गंवाए थे, जिसमें दो विकेट स्पिनरों के खाते में गए। ऐसे में अब एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है तो इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Kuldeep Yadav को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। दरअसल, कुलदीप को पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था, और वह केवल पानी पिलाते नजर आए थे।
एडिलेड वनडे की अंतिम एकादश में कुलदीप का नाम जरूर शामिल हो सकता है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें स्पिन खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने यह मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। यही कारण है कि कोच गंभीर कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके गेम चेंजर फैसला ले सकते हैं।
इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर सकते हैं, ताकि एक फुल टाइम स्पिनर को खिलाया जा सके। बता दें कि, पर्थ वनडे में सुंदर ने बल्ले से केवल 10 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में डाले दो ओवरों में उन्होंने 14 रन लुटा दिए थे।
हालांकि, वह इस दौरान जोश फिलिप की विकेट निकालने में सफल रहे थे, लेकिन जिस बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, वह उसपर खरे नहीं उतर पाए थे। ऐसे में कोच गंभीर सुंदर की जगह 30 वर्षींय लेफ्ट आर्म क्लाई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खेलने का मौका दे सकते हैं।
गंभीर नहीं, इस क्रिकेट दिग्गज की सिफारिश से हर बार टीम इंडिया में एंट्री पा जाते हैं हर्षित राणा
भारत के लिए होगा करो या मरो मुकाबला
पर्थ वनडे गंवाने के बाद भारतीय टीम तीन मैच की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ चुका है। ऐसे में अगर गिल एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा करना है तो उन्हें एडिलेड वनडे में जीत हासिल करनी होगी।
यह मैच भारतीय दल के लिए करो या मरो वाला रहने वाला है, जबकि अगर भारतीय टीम को इस मैच में हार मिलती है तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना लेगा। ऐसे में एडिलेड मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला चलना बेहद जरूरी है, जो कि पर्थ वनडे में फ्लॉप रहे थे।
वहीं, केएल राहुल और अक्षर पटेल से भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। साथ ही गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा से शुरुआती विकेट हासिल करने की अपेक्षा करते गिल कर रहे होंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर