'ना हाईट है ना बॉडी' कुुलदीप यादव बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, लेकिन मजबूरी में बनना पड़ा स्पिनर

Published - 14 Apr 2022, 02:41 PM

kuldeep yadav, KL Rahul

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के कोच कपिल देव पांडे ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उनका शिष्य तेज गेंदबाज क्यों नहीं बन पाया. कुलदीप यादव हमेशा से ही तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. उनको पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम काफी पसंद हैं और वो उनकी तरह ही मैदान पर तेज गेंदबाजी करना चाहते थे. पर, ऐसा नही हो सका. लेकिन, कुलदीप की गेंदबाजी किसी फास्ट बॉलर से कम नहीं है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से गहरी छाप छोड़ी है.

Kuldeep Yadav इस वजह से नहीं बन सके तेज गेंदबाज

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने IPL में शानदार वापसी की है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. केकेआर की तरफ से कुलदीप यादव को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. वहीं दिल्ली की टीम उन्हें हर मैच में आजमां रही है. जिसपर वो खरे उतर रहे हैं. आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव धीरे-धीरे लय में लौट रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे (Kapil dev pandey) ने भास्कर के साथ हुई बातचीत में बताया कि कुलदीप यादव तेज गेंदबाज क्यों नहीं बन सके. उन्होंने आगे कहा कि,

'कुलदीप हमेशा से फास्ट बॉलर बनना चाहता था. मैंने जब उसे ट्रेनिंग देनी शुरू की थी तो वो मीडियम पेसर था. मैंने उनको सलाह दी और समझाया की उनकी बिल्ड वसीम अकरम जैसी नहीं है और ना ही उनकी हाइट है. कुलदीप मुझसे काफी नाराज हुए थे ये बात सुनकर लेकिन धीरे धीरे उसे समझ आ गया.'

'तुम स्पिन गेंदबाजी में कमाल कर सकते हो"

kuldeep Yadav

कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडे ने पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी. कुलदीप यादव तेज गेंदबाज नहीं बल्कि एक स्पिनर गेंदबाज बनकर ज्यादा सफल होंगे. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी की है. उन्हें विकेटटेकिंग गेंदबाज के रूप में देखा जाता है. वह लंबी पार्टनशिप तोड़ने का माद्दा रखते हैं. ये कारनामा उन्होंने कई बार किया है. उनकी स्पिन गेंदबाजी को लेकर कोच कपिल देव पांडे (Kapil dev pandey) ने कहा कि,

'कुलदीप यादव को समझ में आया कि वो स्पिन गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं. वसीम अकरम को वह अपना आइडल मानते थे और आज भी वसीम के वह बहुत बड़े फैन है. वसीम अकरम ने भी कुलदीप यादव से कहा था कि अच्छा हुआ तुम मेरे जैसे नहीं बने नहीं तो जो तुम आज हो वो भी नहीं रहते'

Tagged:

IPL 2022 kuldeep yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर