श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी, खुद फैंस को दी खुशखबरी

Published - 13 Sep 2023, 12:13 PM

Kuldeep Yadav himself revealed that he wants to win the match by batting in ODI World Cup 2023

Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुँच गई है. सुपर 4 के मुकाबले में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराते हुए टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत की इन दोनों जीत में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बड़ी भूमिका रही है. पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 जबकि श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की थी. लेकिन ये खिलाड़ी इतने से खुश नहीं है वो कुछ और भी करना चाहते हैं. जिसकी जिम्मेदारी उन्हें मिली है. इस बारे में उन्होंने खुद बड़ा खुलासा किया है.

कुलदीप यादव ने किया बड़ा खुलासा?

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि,

'वे अपनी गेंदबाजी के साथ ही इन दिनों अपनी बल्लेबाजी पर भी जमकर मेहनत कर रहे हैं. एशिया कप के बाद टीम को विश्व कप खेलना है. वे चाहते हैं कि भारत की कुछ जीत में वे गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अपनी भूमिका निभाएं.'

अपने सीनियर्स की राह पर चल पड़े हैं कुलदीप

Kuldeep yadav
Kuldeep yadav

आमतौर पर देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सीनियर स्पिन गेंदबाज निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं और गेंदबाजी के साथ साथ कई बड़े मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को जीत दिलाई है. चाहे अनिल कुंबले हों, हरभजन सिंह हो या फिर आर अश्विन सभी विश्व स्तरिय स्पिनर होने के साथ साथ एक अच्छे बल्लेबाज रहे हैं. इन तीनों ने टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए हैं. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी खुद को इसी लीग में लाना चाहते हैं. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी.

अबतक कैसी रही है बल्लेबाजी?

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बल्लेबाजी का अबतक बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट में उन्होंने 40 रन की पारी खेलते हुए भारत को मजबूती दी थी. उस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. इस करिश्माई गेंदबाज से विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को काफी उम्मीदें हैं. उन्हें आर अश्विन और युजवेंद्र चहल पर वरियता देकर टीम में जगह दी गई है. उम्मीद है एशिया कप वाला प्रदर्शन वे विश्व कप में भी दुहराएंगे.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये खूंखार खिलाड़ी, 29 साल की उम्र में ही कर चुका है ऐसा फैसला!

Tagged:

team india World Cup 2023 asia cup 2023 kuldeep yadav