टीम इंडिया में एंट्री करते ही छीनी अपने दोस्त की जगह, अब खुद भी प्लेइंग-XI में मौका पाने के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India में एंट्री करते ही छीनी अपने दोस्त की जगह, अब खुद भी प्लेइंग-XI में मौका पाने के लिए तरस रहा है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में खिलाड़ियों के बीच दोस्ती तो है ही, लेकिन प्रतिस्पर्धा का भी महौल है। हर खिलाड़ी यही चाहता है कि उसकी टीम जीते और सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। लेकिन इस भावना की शुद्धता में कमी तब आ जाती है जब आप बेंच गरम करते रहे और आपका दोस्त आपकी ही जगह खा जाए। कुछ ऐसा ही नजारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखने को मिल रहा है, जहां 2 दोस्तों के बीच कब कंपटीशन भारी पड़ जाएगा कुछ कह नहीं सकते।

Team India के 2 दोस्त बन सकते हैं दुश्मन

  • दरअसल, हम यहां युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बात कर रहे हैं।
  • दोनों खिलाड़ियों का याराना किसी से छुपा नहीं है। अक्सर ही दोनों गेंदबाज एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं।
  • साल 2020 से लेकर 2022 तक जब कुलदीप का बुरा दौर आया था तो चहल उनके सबसे बड़े हितैषी में से एक थे।
  • वे चाहते थे कि यादव जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में अपनी धमाकेदार वापसी करें।
  • लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि कुलदीप यादव की वापसी से उनकी खुद की जगह खतरे में आ जाएगी।

Team India: दोनों में से 1 को मिलती है जगह

  • अब तक हुआ कुछ ऐसा ही है, जब कुलदीप को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिलती है तो चहल को बाहर बैठना पड़ता है तो कभी इसका उल्टा भी हो जाता है।
  • टी20 क्रिकेट में आखिरी बार ये जोड़ी पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर नजर आई थी।
  • 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में कुलदीप ने 3 विकेट ली तो चहल अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
  • इसके बाद दायें हाथ के गेंदबाज को बाहर कर दिया गया। वर्ल्ड कप 2023 में भी चहल को किनारे कर दिया गया, कुलदीप चुन लिए गए।
  • फिर आईपीएल 2024 में युजवेन्द्र ने 15 मैचों में 18 विकेट लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी की।
  • लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप को प्राथमिकता देकर अभ्यास मैच में मौका दिया। हालांकि इसके बाद उन्हें भी ड्रॉप कर दिया, अब दोनों गेंदबाज बेंच गरम कर रहे हैं।

यहां से टूटी जोड़ी

  • युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी टीम इंडिया (Team India) की सबसे सफल स्पिन जोड़ियों में से एक है। 2017 से लेकर 2019 एक बीच इन दोनों ने मिलकर 34 मैच में ही 135 शिकार किए थे।
  • दुर्भागय से वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पिटाई होने के बाद ये जोड़ी उस निरन्तरता से नजर नहीं आई है।
  • टी20 में तो पिछले साल खेले भी थे, लेकिन आखिरी वनडे मैच दोनों ने साथ 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे।
  • 18 महीने बाद दोनों साथ नजर आए, अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप और चहल प्लेइंग एलेवन में खेलते है या नहीं।

यह भी पढ़ें - “मैं सबकी जगह नहीं खेल सकता”, T20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की शर्मनाक विदाई पर बौखलाए बाबर आजम, पूरी टीम को जमकर लताड़ा

team india kuldeep yadav Yuzvendra Chahal