New Update
Kuldeep Yadav-Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जब स्पिनर कुलदीप यादव कप्तान ऋषभ पंत पर दादागिरी दिखाते हुए नजर आए. लाइव मैच में हुई यह घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ ये मामला अब दुनिया की निगाहों में आ चुकी है, जो वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
Kuldeep Yadav ने Rishabh Pant को रिव्यू लेने पर किया मजबूर
- दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल 5 रन और कप्तान संजू सैमसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
- राजस्थान की टीम 7 ओवर में दो विकेट खोकर 35 रन ही बनाकर खेल रही थी. 7वां ओवर डालने आए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने फिर कमाल दिखाया.
- पहली गेंद पर रियान पराग ने सिंगल लिया. वहीं जोस बटलर 11 रन बनाकर स्ट्राइक पर थे. कुलदीप ने गेंदबाजी की. बटलर रिवर्स स्वीप खेलने गए.
- लेकिन गेंद मिस हो गई. कुलदीप ने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.
- ऐसे में उन्होंने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से रिव्यू लेने के लिए कहा, उनके रिव्यू लेने का तरीका फैंस के बीच सुर्खियां बना हुआ है, जिसे आप खुद इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं.
यहां देखें वायरल वीडियो
कुलदीप ने ऋषभ का हाथ पकड़कर जबरन लिया DRS
- वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने जोस बटलर के पक्ष में फैसला सुना दिया.
- लेकिन कुलदीप यादव को पूरा भरोसा था कि बटलर आउट हैं. ऐसे में उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से डीआरएस लेने को कहा.
- लेकिन पंत ज्यादा आश्वस्त नहीं दिखे. ऐसे में कुलदीप उनके पास पहुंचे और उनके दोनों हाथों को पकड़ते हुए DRS की तरफ इशारा किया.
- गेंदबाज की इस हरकत के बाद कप्तान ऋषभ पंत अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कमेंटेटर भी उनकी इस एक्टिंग पर हंसने लगे. हालांकि गनीमत ये रही कि रिव्यू का ये फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा और बटलर 11 रन बनाकर आउट हो गए.
- दोनों खिलाड़ियों के बीच की ये घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Rishabh Pant और Kuldeep Yadav ऐसा रहा मैच में प्रदर्शन
- अगर राजस्थान के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
- कुलदीप ने 4 ओवर फेंके और 41 रन देकर 1 विकेट लिया. फिर चोट के बाद वापसी कर रहे पंत अपने दूसरे मैच में कुछ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. महज 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए.
- दिल्ली के लिए पंत और वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. नतीजा ये हुआ कि आखिर में टीम को इस मैच में भी राजस्थान के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खत्म हुई विकेटकीपर की तलाश, इस दिग्गज का चयन करने को तैयार हुए अजित अगरकर