"उसने मुझे बल्लेबाजों के बारे में बताया", प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव ने जीता दिल, युजवेन्द्र चहल को खास अंदाज में दिया सारा श्रेय
Published - 12 Jan 2023, 05:33 PM

IND vs SL: 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को युजवेंद्र चहल की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। चोटिल होने के कारण युजी इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, कुलदीप ने इस मौके को दोनों हाथों से बुनाया और सबको अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। जिसके चलते 'चाइनामैन' के नाम से मशहूर इस स्पिनर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद वह चहल की जमकर तारीफ करते नजर आए।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद भावुक हुए Kuldeep Yadav
मुकाबला खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को पोस्ट मैच सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जिसके हासिल कर उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उनका टीम चयन नहीं होता है तो वह अपने खेल में निखार लाने के लिए अभ्यास करते हैं। साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन का श्रेय एनसीए के कोचों को दिया है। उन्होंने (Kuldeep Yadav) कहा,
"मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे जब भी अवसर मिलते हैं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपनी क्षमताओं को वापस लाने की कोशिश करता हूं। जब आप खेलते हैं, तो आपको ध्यान केंद्रित करना होता है, जबकि जब आप 11 में नहीं होते हैं तो आप आराम कर सकते हैं। इस समय, मैं वास्तव में अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। हालांकि, टीम संयोजन महत्वपूर्ण है, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता, बस मौका आने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देता हूं। आपको कुछ नया करते रहने की जरूरत है, आप एक ही रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते।"
ये भी पढ़ें: VIDEO: लाहीरु कुमारा की घातक बाउंसर से बाल-बाल बचे हार्दिक पांड्या, फिर मजेदाज अंदाज में की गेंदबाज की तारीफ
Kuldeep Yadav ने युजवेंद्र चहल की तारीफ में पढ़े कसीदे
वहीं, उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की और कहा कि यूजी उन्हें (Kuldeep Yadav) हमेशा खेल को लेकर सलाह देते रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की चहल ने उनको (Kuldeep Yadav) काफी सपोर्ट किया है। चाइनामैन (Kuldeep Yadav) ने कहा,
"मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है। जब मुझे खेलने का मौका नहीं मिला है तो मैं अपने खेल में निखार लाने का काम करता हूं। पिछले एक साल में, मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है, इसका पूरा श्रेय एनसीए कोचों को जाता है। इससे मुझे लय में आने और अधिक आक्रामक बनने में मदद मिली है। युज़ी ने हमेशा मेरा समर्थन किया है, जाहिर है कि वह जानता है कि बल्लेबाज कैसे खेलते हैं क्योंकि वह पहले के खेल खेल चुका है इसलिए वह मुझे सलाह देता रहता है।"
इसी के साथ बता दें कि कुलदीप ने दूसरे मुकाबले में 5.10 के इकानॉमी से 51 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल की थी। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में से एक रहे थे। क्योंकि उनके अलावा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम की थी, लेकिन उनका इकानॉमी रे 5.20 का रहा था। वहीं, मियां भाई ने दो वाइड गेंदें भी फेंकी थी।
Tagged:
team india Yuzvendra Chahal indian cricket team kuldeep yadav