यूएई के खिलाफ अपने प्रदर्शन का कुलदीप यादव ने इस शख्स को दिया क्रेडिट, सूर्या-गंभीर को किया इग्नोर

Published - 10 Sep 2025, 11:32 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:36 PM

Kuldeep Yadav 1

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने पूरे 9 विकेट से मैच में जीत हासिल की है। इस मैच के हीरो टीम के गेंदबाज रहे हैं। जिसकी गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम यूएई सिर्फ 57 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए है।

भारतीय टीम और यूएई के बीच एशिया कप का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे हैं। उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट अपने नाम कर लिए थे। लेकिन इसका क्रेडिट उन्होंने कप्तान सूर्या और हेड कोच गंभीर को नहीं, बल्कि किसी और को दिया है।

ये भी पढ़ें- "वो दुनिया का बेस्ट हैं...." शुभमन-हार्दिक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

जीत के बाद Kuldeep Yadav ने इस दिग्गज को दिया क्रेडिट

भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ मैच में सिर्फ 4.3 गेंद पर ही जीत हासिल कर ली है। इस जीत के हीरो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे हैं। कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जिसके बाद गेंदबाज ने कहा कि इसके पीछे की वजह उनकी फिटनेस है। जिसके लिए वो टीम को ट्रेनर एड्रियन का धन्यवाद देते हैं। कुलदीप यादव ने कहा कि

'ट्रेनर एड्रियन का फिटनेस के लिए धन्यवाद। अपनी गेंदबाजी और अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा था, सब कुछ बिल्कुल सही चल रहा है। सही लेंथ से गेंद डालने की कोशिश की और ये काफी मायने रखता है, बल्लेबाजों को पढ़ना कि वे क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। आज भी अगली गेंद पर बल्लेबाज क्या करेंगे, इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।'

गेंदबाजी पर क्या बोले कप्तान सूर्या

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की गेंदबाजी यूनिट की काफी तारीफ की। कप्तान सूर्या ने गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अच्छा प्रदर्शन किया और हार्दिक, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें समर्थन दिया। कप्तान सूर्या ने कहा कि 'ये धीमा था और स्पिनरों की भूमिका थी। यहां इस समय बहुत गर्मी है और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें हार्दिक, दुबे और बुमराह से अच्छा समर्थन मिला।'

मैच में Kuldeep Yadav ने लिए कुल 4 विकेट

यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 3.23 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान पारी के 9वें ओवर में गेंदबाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर विरोधी टीम की बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। इस दौरान उन्होंने विरोध टीम के कप्तान को भी आउट किया है। इसे के चलते उन्हे गेम चेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला है।

मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी के लिए उतरी। जहां पर टीम के गेदबाजों ने विरोधियों को 13.1 ओवर पर 57 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में 30 रन बनाए। 4.3 ओवर में ही टीम ने स्कोर हासिल कर जीत दर्ज की। कप्तान सूर्या और उप-कप्तान गिल नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम को अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- IND vs UAE: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया..." भारत के खिलाफ यूएई के हाथ लगी 9 विकेट से शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

team india Suryakumar Yadav kuldeep yadav asia cup Asia Cup 2025 ind vs uae
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।