पाकिस्तान को धूल चटाने वाले कुलदीप यादव ने दिया झटका, एशिया कप के बीच संन्यास को लेकर लिया चौंकाने वाला फैसला

author-image
Nishant Kumar
New Update
Kuldeep Yadav gave a big statement on his retirement by taking 5 wickets against Pakistan

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्ले से शतक जड़े. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव चमके. इस मैच में स्पिन गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. इस जीत के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने संन्यास के बाद एक चौंकाने वाला फैसला लिया है.

Kuldeep Yadav ने

Kuldeep Yadav

अपने गेंदबाजी एक्शन के बारे में मीडिया से बात करते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)ने कहा कि,

"पिछले साल घुटने के ऑपरेशन के बाद मेरा रन-अप काफी हद तक सीधा हो गया और मेरी लय आक्रामक हो गई. पहले गेंद छूटने के बाद मेरा हाथ नीचे गिर जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अब मेरा हाथ बल्लेबाज के सामने है."

संन्यास के बाद ये कारनामा हमेशा याद रहेगा- कुलदीप यादव

Kuldeep yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने संन्यास को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने के कारनामे को हमेशा याद रखने को कहा. गेंदबाज ने कहा,

"संन्यास लेने के बाद मुझे हमेशा याद रहेगा कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिन को अच्छे से खेल सकते हैं. अगर आप उपमहाद्वीप में स्पिन को अच्छा खेलने वाली टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है."

Kuldeep Yadav ने इस साल लिए सबसे ज्यादा विकेट

मालूम हो कि कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत भारत बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहा था. आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि इस साल सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल 14 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 2023 में वनडे में अग्रणी भारतीय गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें : “मैदान पर लड़ेंगे लेकिन…”, जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी के तोहफे का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

kuldeep yadav india vs pakistan IND vs PAK