Kuldeep Yadav: जिंबाब्वे में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. क्वालिफायर की दो टॉप टीमों को वनडे विश्व कप में जगह मिलेगी. जिंबाब्वे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इस अफ्रीकी टीम ने अबतक सभी विपक्षी टीमों के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करते हए वनडे विश्व कप में अपनी जगह बनाने की संभावना मजबूती से बनाई हुई है.
अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में भी जिंब्बावे ने ऐसा ही प्रदर्शन किया और वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 का आंकड़ा पार करते हुए 50 ओवर में 408 रन बनाए. इसमें निचले क्रम के एक बल्लेबाज टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का दोस्त माना जाता है ने धमाकेदार पारी खेली.
16 गेंदों पर ठोक दिए 47 रन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Ryan-Burl.jpg)
जिंबाब्वे की टीम के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज और लेग स्पिनर रेयान बर्ल (Ryan Burl) को भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का दोस्त माना जाता है. रियान बर्ल ने अमेरिका के खिलाफ 16 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली. तेजी से रन बनाने की कोशिश में वे अपना अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन उनकी इस तूफानी पारी की मदद से ही जिंबाब्वे वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 के आंकड़े को पार करते हुए 408 के स्कोर के पास पहुँच सका. रियान बर्ल ने अपनी पारी में 4 छक्के और तीन चौके लगाए. इसके अलावा जिंबाब्वे के कप्तान सिन विलियमसन ने 101 गेंदों पर 174 रनों की पारी खेली. जॉयलॉर्ड गुंबी ने 78 जबकि सिकंदर रजा ने 48 रन बनाए.
अंडर-19 से है याराना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Kuldeep-Yadav-Ryan-Burl.jpg)
रियान बर्ल (Ryan Burl) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की दोस्ती अंडर 19 क्रिकेट के समय से ही है. दोनों 2012 में एक साथ अंडर 19 विश्व कप खेला था. इस बात का खुलासा तब हुआ था जब भारतीय टीम में पिछली बार जिंबाब्वे के दौरे पर गई थी. तब रेयान बर्ल ने कुलदीप के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं आखिरी बार इस व्यक्ति के खिलाफ 10 साल पहले अंडर 19 विश्व कप में खेला था. फिर से मिलना अच्छा रहा.'
रियान बर्ल का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Ryan-Burl-1.jpg)
रियान बर्ल (Ryan Burl) एक ऑलराउंडर हैं और मौजूदा समय में जिंबाब्वे के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. जिंबाब्वे के लिए 2017 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 3 टेस्ट, 44 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 24 रन और 4 विकेट, वनडे में 748 रन और 18 विकेट और टी 20 में 882 रन के साथ साथ 39 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह तो टूट गए सरफराज खान, सोशल मीडिया पर रोया अपना दुखड़ा, BCCI को दिखाया आईना