मैनचेस्टर टेस्ट में कुलदीप यादव की टीम इंडिया में एंट्री, इस पर्ची खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Published - 15 Jul 2025, 11:26 AM | Updated - 15 Jul 2025, 11:44 AM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को दो मुकाबलों में हार मिली है। लॉर्ड्स में 22 रनों से मिली हार के बाद भारतीय टीम 1-2 से सीरीज में पीछे हो गई है। अब टीम इंडिया को मैनचेस्टर और ओवल में सीरीज के बाकी टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर कप्तान शुभमन गिल को बतौर कप्तान पहले टेस्ट सीरीज में जीत चाहिए, तो बाकी के दोनों मैचों को जीतना होगा।
अब मैनचेस्टन के मैदान पर 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज को प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी। वहीं, बैक टू बैक मिले मौके में लगातार फ्लॉप परफॉर्म करने वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा सकता है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया पर दबाव बना रहे इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में होगी Kuldeep Yadav की एंट्री?

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर पेस के साथ ही स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब होते हैं, लेकिन बढ़ते ओवर्स के साथ ही स्पिन को भी मैचचेस्टर मैदान पर विकेट निकालने में मदद मिलती है।
अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज में अभी तक कुलदीप को मौका नहीं मिला है। लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट कुलदीप अपने नाम कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Kuldeep Yadav
जैसा कि हमने आपको बताया कि मैनचेस्टर की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार होती है। तो अब कप्तान शुभमन गिल चौथे टेस्ट में करुण नायर को बाहर करके कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं। करुण नायर ने डोमेस्टिक टेस्ट में परफॉर्मेस के दम पर टीम में स्थान हासिल किया था।
वहीं, इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद प्लेइंग-11 में जगह पक्की की थी। लेकिन लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अब तक मिले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने बल्ले से खूब निराश किया है। इसका अंदाजा उनकी अब तक खेली गई 6 टेस्ट की पारी लगा सकते हैं। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में पूरी तरह से निराश किया है।
लीड्स के मैदान पर वो पहली पारी में डक का शिकार हो गए थे। दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बना सके थे। फिर एजबेस्टन के मैदान पर उन्होंने 31 और 36 रनों की पारी खेली थी। वहीं, लॉर्ड्स में जब टीम इंडिया को रनों की जरुरत थी, तब भी वो मुश्किल परिस्थितियों मे भारत की नईया को बीच मझधार में छोड़कर चले गए थे।
पहली पारी में वो 40 रन तक पहुंचे, लेकिन इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। तो दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट से उनका नाम प्लेइंग-11 से हटाया जा सकता है।
कैसा रहा है Kuldeep Yadav को इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22 की एवरेज से 21 विकेट अपने नाम किए हैं। अब भारतीय टीम को सीरीज बचाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से काफी उम्मीद होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर