विराट-रोहित या शुभमन नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी ने साल 2023 में की सबसे ज्यादा कमाई, देखें टॉप-10 लिस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli-रोहित या शुभमन नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी ने साल 2023 में की सबसे ज्यादा कमाई, देखें टॉप-10 लिस्ट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2023 बतौर बल्लेबाज बेहद ही शानदार रहा है। इस साल उनका बल्ला जमकर गरजा है। आईपीएल 2023 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों टीमों में ही उन्होंने खूब रन बटोरें हैं। इस पूरे साल विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीता।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। इसके बावजूद विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी से कम पैसे मिल रहे हैं, जिसका प्रदर्शन विश्वकप में कुछ खास नहीं रहा है। चलिए जानते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी?

Virat Kohli नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की हुई सबसे ज्यादा कमाई

Virat Kohli Test

वैसे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों की फीस निर्धारित कर रखी है। टेस्ट में मैच फीस 15 लाख रुपये, वनडे में 6 लाख रुपये और टी20 में 3 लाख रुपये है। भारतीय बोर्ड प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को प्रत्येक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये देता है।

इसी वजह से स्पिनर कुलदीप यादव इस साल 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 30 मैच खेले और मैच फीस के जरिए कुल 1.80 करोड़ रुपये कमाए। दूसरी ओर, विराट कोहली 27 ही एकदिवसीय मैच खेल सके। इसलिए उनकी (Virat Kohli) 1.62 करोड़ रुपये ही कमाई हो सकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शुभमन गिल भी निकले Virat Kohli से आगे 

SA vs IND: Shubman Gill

गौरतलब है कि इस युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। शुभमन गिल ने 2023 में कुल 29 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इसके बाद उनकी कमाई 1.74 करोड़ रुपये हुई है, जोकि विराट कोहली से भी ज्यादा है।

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2023 में 36 मुकाबलों मे बल्लेबाजी करते हुए 2048 रन बनाए और इसी के साथ इतिहास रच दिया। दरअसल, वह ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जो सात बार एक कलेंडर ईयर में दो हजार से ज्यादा रन बना पाने में सफल रहें हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team kuldeep yadav