कुलदीप को छुट्टी, बुमराह को आराम, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, केएल कप्तान
Published - 23 Nov 2025, 12:01 PM | Updated - 23 Nov 2025, 12:04 PM
Table of Contents
गुवाहटी में जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी और दूसरे मुकाबले के समापन के बाद भारतीय (Team India) और दक्षिण अफ्रीका टीम वनडे सीरीज में एक-दूसरे का आमना-सामना करने वाली है। 30 नवंबर को रांची के मैदान पर दोनों टीमें पहले एकदिवसीय मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेगी।
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके अलावा कुलदीप यादव को भी टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय Team India
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है। पहला मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला रायपुर और तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाना है। यह वनडे सीरीज भारतीय टीम (Team India) के लिए वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम एक बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ सीरीज में उतरती हुई नजर आ सकती है।
केएल राहुल हो सकते हैं टीम के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल नहीं बल्कि केएल राहुल करते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल का इस वनडे सीरीज में खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है, क्योंकि कोलकाता टेस्ट के दौरान उन्हें गर्दन में चोट लग गई थी। इस वजह से वह गुवाहाटी टेस्ट भी नहीं खेल रहे हैं और इस वनडे सीरीज से भी बाहर होने की संभावनाएं काफी ज्यादा है। इन परिस्थितियों में केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं होंगे अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने को तैयार अजीत अगरकर
कुलदीप यादव इस वजह से हो सकते हैं बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को छुट्टी मिल सकती है। कुलदीप चल शादी के बंधन में बनने वाले हैं इसी वजह से इस वनडे सीरीज में वह शायद ही खेलते हुए दिखाई दें।
वहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में वह आराम कर सकते हैं और T20 सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, को बतौर बल्लेबाज टीम में मौका मिल सकता है। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में नजर आ सकते हैं।
अब अगर टीम में गेंदबाजी कांबिनेशन की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।