Kuldeep Yadav: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों का काल बनते हुए नजर आ रहे हैं। एक लंबे अरसे के बाद कुलदीप को शानदार लय में गेंदबाजी करता हुआ देखा गया है। ऑक्शन में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया था, उस समय किसी को भी कुलदीप से इस गजब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। क्योंकि बीते कुछ सालों से स्पिनर का आत्मविश्वास और रिदम दोनों गड़बड़ाया हुआ था। ऐसे में अब सब कुलदीप (Kuldeep Yadav) की इस सीजन में सफलता के राज के बारे में जानना चाहते हैं।
Kuldeep Yadav ने DC के पॉडकास्ट में किया खुलासा
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) साल 2018/19 में टीम इंडिया का भी अभिन्न हिस्सा थे, मिडल ओवर में आज तक इस खिलाड़ी के विकेट लेने का रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है। लेकिन एक आईपीएल मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कुलदीप ने बहुत रन लुटाए।
जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। गिने चुने मौके देने के आलम ये रहा कि कुलदीप अपनी लय में लौटने में संघर्ष करते रहे। लेकिन अब आईपीएल के 15वें सीजन में वे हर मैच में सबको प्रभावित कर रहे हैं, अपनी सफलता का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के हेडकोच रिकी पोंटिंग और सहायक कोच शेन वॉटसन को देते हुए कुलदीप ने कहा,
जब आपको ख़ुद को व्यक्त करने की आज़ादी मिलती है, तब आप हर चीज़ का आनंद लेने लगते हैं। जब मैंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने अभ्यास सत्र के दौरान मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 लीग मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते देखना चाहते हैं। उनके साथ हुई उस बातचीत ने मुझे बहुत प्रेरित प्रेरित किया।"
शेन वॉटसन के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने कहा,
"शेन ने भी मेरी बहुत मदद की है। मैं बहुत ख़ुशक़स्मित हूं कि मैंने वॉटसन के साथ तीन-चार सत्रों में काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से खेल के मानसिक पहलू को लेकर मेरी मदद की। मैंने उनके साथ बहुत सारी बातें साझा की। मैं उनके साथ खुलकर बात करता हूं।"
IPL 2022 में Kuldeep Yadav पर्पल कैप की रेस में शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अबतक 7 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी कुलदीप लगातार टॉप-3 में बने हुए हैं। इस साल उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन अपनी पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही किया है। अब 28 अप्रैल को एक बार फिर कुलदीप केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।