"मेरी नहीं मानी इसीलिए...", कुलदीप यादव ने पीएम मोदी से की रोहित शर्मा की शिकायत, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
"मेरी नहीं मानी इसीलिए...", कुलदीप यादव ने पीएम मोदी से की Rohit Sharma की शिकायत, VIDEO वायरल

Rohit Sharma : टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय खिलाड़ी अपने देश लौट आए हैं। भारत से लौटने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। बुधवार यानी 4 जुलाई को सभी खिलाड़ियों और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। इस दौरान सभी ने टी20 वर्ल्ड कप और क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच एक बेहद अजीब नजारा देखने को मिला जब स्पिनर कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा की शिकायत की। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला...

पीएम मोदी से कुलदीप यादव ने की Rohit Sharma की शिकायत

  • दरअसल, प्रधानमंत्री आवास पर टीम इंडिया की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.
  • इस दौरान मोदी ने कुलदीप यादव की भी तारीफ की. उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैसे नचाया.
  • तो कुलदीप ने बताया कि वह रोहित को डांस करते हुए ट्रॉफी उठाने के लिए कह रहे थे.
  • लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में समझा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

पूरा मामला समझें

  • मालूम हो कि भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है.
  • इसमें कुलदीप यादव रोहित शर्मा(Rohit Sharma) से मेसी की तरह ट्रॉफी उठाने के लिए कह रहे हैं.
  • हालांकि, रोहित शर्मा उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. वह इसे नजरअंदाज कर देते हैं.
  • उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी थे. सूर्यकुमार हंसने लगे और उन्होंने कुलदीप के सिर पर हल्का सा मुक्का भी मारा. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

पांच दिन बाद भारत लौटी टीम इंडिया

  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 29 जून को ट्रॉफी जीती थी.
  • लेकिन उन्हें भारत आने में करीब 5 दिन लग गए. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी खिलाड़ी बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गए थे
  • क्योंकि तूफान के कारण सब कुछ रद्द हो गया था, लेकिन बीसीसीआई के अथक प्रयासों से सभी खिलाड़ी भारत लौट आए
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए देश भेजा
  • देश लौटने के बाद खिलाड़ियों ने 4 जुलाई को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की.  फिर ट्रॉफी के साथ मुंबई में विजय परेड का आयोजन किया गया

ये भी पढ़ें : कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पहला मैच, हॉटस्टार और जियो नहीं, ये यहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

Rohit Sharma kuldeep yadav PM Modi