कुलदीप यादव ने की बेईमानी, ऑस्ट्रेलिया के हक में ले डाला DRS, तो रोहित शर्मा ने सरेआम दी गंदी-गंदी गालियां, वायरल हुआ VIDEO

Published - 22 Mar 2023, 12:39 PM

कुलदीप यादव ने की बेईमानी, ऑस्ट्रेलिया के हक में ले डाला DRS, तो रोहित शर्मा ने सरेआम दी गंदी-गंदी ग...

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग-11 में शामिल किया है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. कुलदीप ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए कंगारू बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया इसके बाद भी उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हिटमैन ने लाइव मैच में इस कदर अपना आपा खो दिया कि उन्होंने गेंदबाज के साथ गाली गलौच तक कर दी. इससे जुड़ा वीडियो भी काफी चर्चाओं में है.

Kuldeep Yadav की अपील पर पहले रिव्यू लेने से किया इनकार

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तीसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है. वह 9 ओवरों में 53 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनके खाते में एक और विकेट जुड़ सकता था. लेकिन उनके ओवर कॉन्फिडेंट के चलते ऐसा नहीं हो सका.

दलअसल हुआ कुछ यूं था कि कुलदीपके 24वें ओवर के दौरान कुलदीप के पास विकेट लेने का मौका था. कुलदीप ने कैरी को फुलर लेंथ की गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर गिरने के बाद अंदर आई थी. जिसके बाद बल्लेबाज को चकमा देते हुए सीधा पैड पर जा लगी.

इस दौरान पूरी टीम ने पगबाधा की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकारा दिया, रोहित ने कुलदीप से पूछा कि रिव्यू लिया जाए लेकिन, यादव ने मना कर दिया, हालांकि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए था, कुलदीप से बार-बार पूछा रोहित ने लेकिन वह दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. जबकि रिप्ले में देख गया कि बल्लेबाज LBW था, और ये नजारा देखने के बाद रोहित काफ़ी निराश भी हुए.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1638483907527036928

रिव्यू जाया करवाने पर Rohit Sharma ने कुलदीप को दी गाली

दूसरी बार ऐसी ही घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी 38.6 ओवर में देखने को मिली. कुलदीप ने लेग स्टंप की तरफ कोण बनाकर गेंद फेंकी. जिसे बल्लेबाज एश्टन एगर ने डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन यादव की गेंद बल्लेबाज को चकमा देते हुए गेंद सीधा पैड पर जा लगी.

इस दौरान कुलदीप ने जोरदार अपली की. लेकिन मैदानी अंपायर पर उनकी इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा. अंपायर के इस फैसले को चुनौती देने के लिए कुलदीप ने कप्तान से रिव्यू लेने की मांग की और कप्तान ने काफी सोच विचार के बाद आखिर में रिव्यू ले लिया.

इस दौरान जब रिप्ले में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई निकल गई और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दे दिया गया तो डीआरएस बर्बाद होने पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना आपा खो बैठे और सरेआम कुलदीप यादव को गाली देते हुए नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1638500416299180034

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह और पंत के बाद एक और स्टार खिलाड़ी WTC फाइनल से हुआ बाहर

Tagged:

Rohit Sharma IND vs AUS 2023 kuldeep yadav IND vs AUS 3rd ODI