मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद दूसरे ODI से बाहर हो जाएंगे कुलदीप यादव! सामने आई चौंकाने वाली वजह
Published - 28 Jul 2023, 10:48 AM
 
                          Table of Contents
Kuldeep Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई को बारबडोस में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड ली. भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). इस गेंदबाज ने 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 2 मेडन फेंके और सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके.
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.होना तो ये चाहिए कि इस प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव की जगह टीम में लंबे समय के लिए बरकरार रहे लेकिन ऐसा इस गेंदबाज के साथ नहीं है. हो सकता है उन्हें अगले मैच में ही बाहर बैठना पड़े. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि पुराने आंकड़े यही बता रहे हैं.
जब प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव अगले मैच से हुए बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Kuldeep-Yadav-.jpg)
दिसंबर 2022 में टीम इंडिय़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में भारत के कप्तान के एल राहुल थे. पहले टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 40 रन की उपयोगी पारी खेलने के साथ ही मैच में 8 विकेट लिए थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव को अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद से भारतीय टीम 6 टेस्ट मैच खेल चुकी है लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है.
एशिया कप और वर्ल्ड कप में हो सकते हैं टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Kuldeep-Yadav-5.jpg)
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बेशक बाहर कर दिया जाता है लेकिन जब भी इस खिलाड़ी को मौका मिलता है ये टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ता. एशिया कप और विश्व कप में उन्हें विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में टीम में शामिल करने की बात हो रही है. ये फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित हो सकता है. जिस तरह वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव की सफलता का ग्राफ है वे टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
कुलदीप यादव का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Kuldeep-Yadav-2.jpg)
2017 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले 28 साल के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारतीय टीम की तरफ से 8 टेस्ट मैच में 34 विकेट, 82 वनडे में 138 विकेट और 28 टी 20 में 46 विकेट झटके हैं. उन्हें मौके कम मिले हैं वरना ये आंकड़ा और भी चमकदार हो सकता था.
 
                       
    
    
    
    
    
    
    
    
   