New Update
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर कौन साबित होगा? अगर मौजूदा समय में कोई आपसे ये सवाला पूछेगा तो आप जाहिर तौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह का नाम लेंगे. लेकिन इस बार भारत की 15 सदस्यीय दल में एक ऐसा छुपा रुस्तम खिलाड़ी शामिल है. जो आगामी विश्वकप में सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है. साथ ही अपने दम पर 10 साल से पड़े ट्रॉफी के सूखे को खत्म भी कर सकता है.
रोहित या विराट के अलावा इस खिलाड़ी पर निगाहें
- टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली से खासा उम्मीदें है. दोनों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया है.
- हालांकि विराट औऱ रोहित के अलावा भी कुलदीप यादव का नाम सबसे आगे है. वे इस विश्व कप में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
- उन्होंने विश्व कप 2023 में भी भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2024 में भी अपनी गेंदबाज़ी से विरोधी बल्लेबाज़ो के होश उड़ाए हैं.
- ऐसे में कुलदीप अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चला सकते हैं. साथ ही वेस्टइंडीज की धीमी पिच कुलदीप को अतिरिक्त मदद भी कर सकती है.
आईपीएल 2024 में कमाल प्रदर्शन
- शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद कुलदीप अपनी चोट की समस्या के कारण पूरे मैच में भाग नहीं ले सके थे. लेकिन उन्होंने 11 मैच में कमाल की गेंदबाज़ी कर विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान किया.
- कुलदीप ने सीज़न में किफायती गेंदबाजी कर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सीज़न में 16 विकेट अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने 8.70 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
कैसा रहा है विश्व कप में आंकड़े?
- कुलदीप यादव ने अब तक भारत के लिए विश्व कप में 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है. कुलदीप ने अब तक खेले गए मुकाबले में भारत के लिए शानादार गेंदबाज़ी की है.
- उन्होंने 4.69 की इकोनॉमी रेट के साथ 761 रन खर्च किए हैं. बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कुलदीप भारत के लिए इस बार भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन