कुलदीप यादव ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका न मिलने पर तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप!
Published - 19 Sep 2025, 02:20 PM | Updated - 19 Sep 2025, 02:38 PM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: एशिया कप से पहले, भारतीय टीम पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इस दौरान, स्पिनरों के लिए अनुकूल पिचें होने के बावजूद, कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
वह पूरी सीरीज में एक भी मैच का हिस्सा नहीं बने। अब, ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 मैच से पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे में मौका न मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने गौतम गंभीर का ज़िक्र करते हुए उनके प्लान की सारी पोल खोलकर रख दी है।
इंग्लैंड टेस्ट में मौका न मिलने पर Kuldeep Yadav ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का कहना है कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते थे। तीन-चार बार उनके नाम पर विचार किया गया, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में गहराई के कारण वह जगह नहीं बना पाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ इस बारे में खुलकर बातचीत भी की थी।
"मैं खेल सकता था" - कुलदीप यादव
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दुबई में ओमान के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच से पहले बातचीत करते हुए कहा, "कभी-कभी, 3-4 मैचों में, मुझे लगता था कि मैं खेल सकता हूँ, लेकिन दुर्भाग्य से, मैं नहीं खेल पाया क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी में गहराई की ज़रूरत थी। गौतम गंभीर के साथ बातचीत बहुत स्पष्ट थी। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है।"
"गौतम बहुत स्पष्ट थे। कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं खेल सकता हूँ, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, मैं बल्लेबाजी में गहराई के कारण नहीं खेल पाया। लेकिन यह कौशल या बल्लेबाजी का मामला नहीं था। मेरी प्लेइंग इलेवन में जगह परिस्थितियों या संयोजन के कारण नहीं बन पाई।"
Kuldeep Yadav reflects on his time in England, and being overlooked in the 5⃣ Tests
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 19, 2025
Head to Cricbuzz for the full story 📲#CricketTwitter pic.twitter.com/6ULlxhErv0
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुलदीप ने कोई मैच नहीं खेला
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। नियमित रूप से न खेल पाने के बारे में, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान के बाहर अपने समय का उपयोग अपने क्रिकेट और फिटनेस पर काम करने के लिए किया।
यह भी पढ़ें : W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक
यूएई के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना पहला मैच एशिया कप में खेला था। उस पहले ही मैच से उन्होंने साफ़ ज़ाहिर कर दिया कि वे बेंच प्लेयर नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यूएई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने सिर्फ़ 7 रन देकर 4 विकेट लिए।
हैरानी की बात यह है कि उन्होंने पारी में सिर्फ़ 2.1 ओवर ही फेंके। इसका मतलब है कि उन्होंने पूरी गेंदबाज़ी भी नहीं की थी। अगर उन्होंने पूरा ओवर फेंका होता, तो कुलदीप पूरी टीम को तहस-नहस कर देते। कुलदीप का यह प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा।
पाकिस्तान को हराने में कुलदीप का रहा बड़ा योगदान
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ और भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लेकर पाकिस्तान के तीन अहम विकेट लिए। उन्होंने साहिबज़ादा फरहान, मोहम्मद नवाज़ और हसन नवाज़ को आउट किया।
कुल मिलाकर, उन्होंने अब तक दोनों मैचों में सात विकेट लिए हैं। वे भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। टीम इंडिया को अब ओमान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना है।
21 सितंबर को कुलदीप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी
इसके बाद टीम इंडिया सुपर 4 में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर वह ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया एक बार फिर आसानी से जीत हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें : एशिया कप के साथ ही कोच गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी तय कर लिए 15 खिलाड़ियों के नाम, ये रही पूरी लिस्ट
Tagged:
Gautam Gambhir Ind vs Eng kuldeep yadav Asia Cup 2025 Kuldeep Yadav on Gautam Gambhir Kuldeep Yadav Statementऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर