विराट कोहली के संन्यास लेने पर खुशी से गदगद हुए कुलदीप यादव, बोले- भला इससे बढ़िया क्या...

author-image
Nishant Kumar
New Update
Kuldeep Yadav , team India, virat kohli

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद सभी को निराश करते हुए संन्यास की घोषणा कर दी। मैच खत्म होते ही उन्होंने बताया कि यह उनके करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच है। इसके बाद वह टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसके साथ ही रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। जब उनके साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव से कोहली के संन्यास के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

विराट कोहली के संन्यास पर Kuldeep Yadav का बयान

  • आपको बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों का उनके शहर में भव्य स्वागत हो रहा है, जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कानपुर पहुंचे तो उनका भी जोरदार स्वागत किया गया।
  • इसके साथ ही उन्होंने यहां मीडिया से भी बात की। इस दौरान जब उनसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया।
  • तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभी सभी को सिर्फ भारत की जीत पर ध्यान देना चाहिए, किसी के रिटायरमेंट पर नहीं। क्योंकि रिटायरमेंट लेना हर किसी का निजी फैसला होता है।

हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए- कुलदीप यादव

मीडिया से बात करते हुए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा,

"मुझे लगता है कि रोहित, कोहली और जडेजा भाई के रिटायरमेंट के बारे में बात करने की बजाय हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए। यह उन तीनों खिलाड़ियों का निजी फैसला था और उन्होंने अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और उम्मीद है कि भविष्य में युवाओं को और मौके मिलेंगे। अपने आखिरी मैच में विश्व कप जीतने के बाद संन्यास लेने से अच्छी बात और क्या हो सकती है।"

टूर्नामेंट में चाइनामैन गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार

  • इसके साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) ने कहा कि 2023 विश्व कप में हार के बाद पूरी टीम में जीत की भूख बढ़ गई थी और पूरी टीम विश्व कप ट्रॉफी जीतने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ी।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 10 विकेट लिए। उन्होंने ये विकेट सिर्फ 5 मैचों में लिए।

ये भी पढ़ें: ‘3 कुत्तों ने बुलाया और मेरे साथ..’, रिटायरमेंट के बाद भड़के जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स समेत इन 3 दिग्गजों को कहा बुरा भला

Virat Kohli team india kuldeep yadav Virat Kohli Retirement