W,W,W... कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी
Published - 14 Sep 2025, 09:56 PM | Updated - 14 Sep 2025, 09:58 PM

Table of Contents
Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में दुबई के मैदान पर मैच जारी है। भारत और पाक टीम के बीच में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना हुनर दिखा दिया है। खासतौर पर कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के परेशान कर दिया है।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक ही ओवर में बैक-टू बैक दो विकेट अपने नाम करके विरोधियों को परेशान कर दिया। हालांकि, इस दौरान वो हैट्रिक से चूक गए। लेकिन कुलदीप के दो विकेट ने पाक टीम को मुसीबत में डाल दिया।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?
Kuldeep Yadav ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एशिया कप 6वां मैच खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पारी का 13वां ओवर फेंकने आए। इस ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने लगातार दूसरी गेंद पर विकेट हासिल किया और पाकिस्तान को छठा झटका दिया। कुलदीप ने पहले हसन नवाज को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान ने इस तरह 64 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया। हालांकि, पारी के आखिरी ओवर पर भारतीय टीम और फैंस कुलदीप की हैट्रिक की राह देख रही थी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कुलदीप यादव इस ओवल में दो विकेट ले सके। हालांकि, इस मैच में कुलदीप ने तीन विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने कुल 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं।
UAE के खिलाफ Kuldeep Yadav ने ली थी हैट्रिक
एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ था। इस मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 9वें ओवर में तीन विकेट लिए थे। उन्होंने यूएई के खिलाफ 9वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चोपड़ा (3 रन), चौथी गेंद पर कप्तान मुहम्मद वसीम को और आखिरी गेंद पर हर्षित कौशिक को आउट किया था। एशिया कप में टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव काफी शानदार लय में गेंदबाजी करते दिख रहें हैं।
Team India को मिला 128 का लक्ष्य
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी। जहां पर पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए हैं। जहां पर साहिबज़ादा फरहान ने पाक टीम की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने तीन, अक्षर पटेल-जसप्रीत ने दो-दो विकेट, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
🔥அதிரடி சரவெடி மாமே.. பேக் டு பேக் விக்கெட் தூக்கிய Kuldeep Yadav 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
📺காணுங்கள் #INDvPAK உங்கள் சோனி ஸ்போர்ட்ஸ் நேரலை டிவி சேனல் & சோனி லைவ்#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/jPrJOdXElD
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर