Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज लंबे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए चुना गया. कुलदीप में वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. लेकिन समय ऐसा भी जब टीम इंडिया में कई स्पिनर गेंदबाजों की एंट्री टीम इंडिया में हो गई थी.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते यादव का टीम में वापस आना मुश्किल हो गया. भारतीय स्पिनर की एंट्री के बाद तो कुलदीप का टीम इंडिया से पत्ता कट गया था. लेकिन यादव ने शानदार गेंदबाजी के दम पर दोबारा टीम में जगह बना ली है. लेकिन जिस स्पिनर गेंजबाज की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था. आज उस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने के खुद लाले पड़े हैं.
ये खिलाड़ी Kuldeep Yadav के लिए बन गया था खतरा
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबी रेस के खिलाड़ी है. उनमें कमाल का टैलेंट भरा है. वह मौका मिलने पर जरा भी नहीं चूकते हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया. उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया.
कुलदीप में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके एशिया कप और विश्व कप खेलने का चांस बन गया है. लेकिन समय लेगब्रैक गेंद बाज रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) कुलदीप के करियर के लिए खतरे की घंटी बन गए थे. जिसकी वजह से कुलदीप को टीम इंडिया में मौका मिलना बंद हो गया था. लेकिन उनकी इस समय टीम में जोरदार वापसी हो चुकी है.
अब चयनकर्ता खुद इस प्लेयर्स को नहीं दे रहे भाव
रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए. विश्नोई ने अपने पहले मैच में 8 ओवर में 69 रन लुटाए और 1 विकेट लेने में सफल रहे. जिसके बाद उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में कोई मौका नहीं मिला.
लेकिन रवि विश्नोई टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह सेकुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को नजरअंदाज किया जाने लगा. रवि विश्नोई ने टीम इंडिया के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 16 विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद रवि विश्नोई कोई मौका नहीं मिला. वहीं चयनकर्ताओं की प्लानिंग से साफ हो गया है कि वह भविष्य में उन्हें मौका नहीं देने वाले हैं.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो 37 साल के खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, फैंस के बीच छाई मायूसी