श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी भड़का मैनेजमेंट? ड्रेसिंग रूम में कुलदीप यादव को सुनाई गई जमकर खरी खोटी

Published - 13 Jan 2023, 07:54 AM

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी भड़का मैनेजमेंट? ड्रेसिंग रूम में कुलदीप यादव को सुनाई गई जमकर खरी ख...

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के चाइनामैन के नाम से मशहूर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी की। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुलदीप को ड्रेसिंग रूम में खरी खोटी सुननी पड़ी. जी हां आपको हैरानी हो सकती है। इसका खुलासा खुद चाइनामैन ने किया है।

ड्रेसिंग रूम में Kuldeep Yadav को सुनाई खरी-खोटी

Kuldeep Yadav last 6 Matches stats after Sri Lanka ODI

मैच के बाद युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से बातचीत करते हुए नजर आए। इसी बीच कुलदीप से चहल ने उस एक फ्री हिट गेंद के बारे में पूछा जिस पर वह बड़ा शॉट खेलने में नाकाम साबित हुए। इस पर कुलदीप ने खुलासा करते हुए कहा कि,

"फ्री हिट पर मैंने कट लगाकर फील्डर के ऊपर से गेंद मारने की कोशिश की लेकिन वो सीधे हाथ में चली गई. मुझे इसके लिए ड्रेसिंग रूम में काफी बोला गया और मैं अब इस पर काम करूंगा. जब भी मौका मिलेगा वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. केएल भाई साथ में थे तो कोई उल्टा-पुल्टा शॉट नहीं मारने के बारे में सोच रहा था।"

पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल भरा रहा- Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की जगह क्‍यों मौका मिला? यहां जानें असली वजह - kuldeep yadav replaced yuzvendra chahal in 2nd odi against ...

भारतीय टीम के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए एक-एक कर सस्ते में आउट होकर चले गए थे। इसके बाद क्रीज पर आए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और लोकेश राहुल ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। इसी बीच कुलदीप ने आगे कहा कि,

"ज्यादा कुछ प्लान नहीं किया था। स्पिनर्स के लिए कोलकाता का विकेट ज्यादा अच्छा नहीं होता क्योंकि बैट पर बॉल आता है। लेकिन मैंने गुड लेंग्थ पर गेंद फेंकने की कोशिश की। विकेट टू विकेट गेंद फेंकने की कोशिश की। विकेट के बीचों-बीच गेंद फेंक गेंद को बाहर और अंदर लाने की कोशिश कर रहा था। रिदम में रहने की वजह से पेस को बढ़ाया और घटाया।"

शनाका का विकेट मेरा फेवरेट रहा- Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav shines again in ODI Cricket but creates problem for Yuzvendra Chahal - अपने लिए ही दुश्मन बने बैठे हैं 'कुलचा', इसलिए नहीं मिल रहा साथ खेलने का मौका

इस मुकाबले में कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी गेंदबाजी से भी जलवे बिखेरे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासून शानाका का विकेट चटका। इसके बाद उन्होंने आखिर में कहा कि,

"पहले मैं सोचता था कि विकेट लेने हैं, प्रदर्शन अच्छा करना है लेकिन अब मैं सोचता हूं कि बस गेंदबाजी अच्छी रखनी है। कम से कम खराब गेंद डालने की कोशिश होती है। बल्लेबाज जब बनाकर शॉट खेलने की कोशिश करे तो वहां विकेट लेने की कोशिश करता हूं। शनाका का विकेट मेरा फेवरेट रहा। क्योंकि वो अच्छी फॉर्म में चल रहे थे। टीम मीटिंग में भी लगातार चर्चा हुई थी कि श्रीलंकाई कप्तान को कैसे आउट करना है। विकेट लेकर खुश हूं।"

बता दे कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुकाबले में 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 51 रन खर्च कर 3 विकेट चटके। इस दौरान उनका इकॉनोी रेच 5.10 का रहा है। वही उन्होंने बल्ले से भी समय के अनुसार 10 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Tagged:

kl rahul Yuzvendra Chahal कुलदीप यादव kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.