कुलदीप यादव-यशस्वी जायसवाल की चमकी किस्मत, दोनों खेलेंगे एडिलेड में होने वाला दूसरा ODI, इन 2 प्लेयर्स को करेंगे रिप्लेस

Published - 21 Oct 2025, 12:43 PM | Updated - 21 Oct 2025, 12:45 PM

Kuldeep Yadav

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अब एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की किस्मत चमक सकती है। आखिर कैसे चलिए आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताते हैं।

एडिलेड में कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद इस मुकाबले में भारतीय टीम कुछ बदलावों के साथ उतरती नजर आ सकती है और इसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।

पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और यशस्वी जायसवाल दोनों खिलाड़ियों को ही खेलने का मौका नहीं मिला था और भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और यह दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Kuldeep Yadav को मिल सकता है एडिलेड वनडे में मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। क्योंकि एडिलेड की विकेट स्पिनर्स को काफी ज्यादा रास आती है और इस विकेट पर कुलदीप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना भी हुई थी क्योंकि कुलदीप लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं और उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : कोच गंभीर का मास्टरस्ट्रोक! 30 साल के खिलाड़ी की एडिलेड में करवा रहे एंट्री, कुछ ऐसी पूरी प्लेइंग XI

इन खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे कुलदीप- जायसवाल

एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो कुलदीप यादव को इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो जायसवाल को हर्षित राणा को ड्रॉप करके प्लेइंग 11 में फिट किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को अपना बैटिंग ऑर्डर भी बदलना पड़ सकता है।

हर्षित राणा ने पहले वनडे मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था इसी वजह से हर्षित को एडिलेड वनडे से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह जायसवाल को खिलाया जा सकता है। वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को तो प्लेइंग इलेवन में हर हाल में फिट किया जा सकता है। उनके आने से टीम बैलेंस नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें : इधर गिल की कप्तानी में पर्थ ODI हारा भारत, उधर बोर्ड ने चुन लिया नया वनडे कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।