चोटिल दीपक चाहर और कुलदीप सेन की जगह इस खिलाड़ी को ODI स्क्वॉड में किया गया शामिल, आखिरी मैच से पहले टीम में हुआ बड़ा उलटफेर
Published - 09 Dec 2022, 07:06 AM

Kuldeep Yadav: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 10 दिसंबर शनिवार को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम में इस श्रृंखला के दौरान कप्तान समेत काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं.
आखिरी वनडे से पहले रोहित शर्मा समेत दीपक चाहर और कुलदीप सेन को चोटिल होने के चलते स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम ने अपने अनुभवी लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को अंतिम मैच के लिए टीम में शामिल किया है.
Kuldeep Yadav को टीम में किया गया शामिल
आपको बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले के लिए टीम में मौका दिया गया है. पहले तो टीम चयनकर्ताओं ने इस सीरीज़ के लिए कुलदीप को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया था.
लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा, तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर और कुलदीप सेन के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया है. यादव ने अपना आखिरी वनडे इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में खेला था. जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे. कुलदीप (Kuldeep Yadav) उस पूरी श्रृंखला में इस खिलाड़ी ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें पहली पसंद के रूप में इस श्रृंखला में नहीं शामिल किया गया.
कुछ ऐसा रहा है अब तक भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन
27 वर्षीय कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 टेस्ट, 72 वनडे और 25 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होनें क्रमश: 26, 118 और 44 विकेट झटके हैं. बता दें कि कुलदीप एक समय टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टीम में बने हुए थे.
लेकिन एक दौर ऐसा आया जब यादव की गेंदबाज़ी में वो धार नज़र नहीं आ रही थी और वह लगातार विकेट लेने में असफल होने के साथ-साथ काफी महंगे भी साबित हो रहे थे. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उन्हें रिलीज़ कर दिया था. वहीं आईपीएल 2022 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. इस आईपीएल सीज़न में कुलदीप यादव ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी कर 21 विकेट अपने नाम की. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में मौका दिया जाने लगा.
Tagged:
indian cricket team kuldeep yadav BAN vs IND 2022 BAN vs IND bangladesh cricket team BAN vs IND 3rd ODI 2022