भारतीय टीम में चाइनामैन के नाम से मशहूर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बांग्लादेश दौरे पर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. कुलदीव को लगभग 2 साल बाद टेस्ट में शामिल किया गया है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन चाइमैन ने बांग्लादेश दौरे पर शानदार वापसी की है. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर बांग्ला टाइगर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वहीं इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Kuldeep Yadav ने 2 साल बाद किया शानदार कमबैक
भारत और बांग्लादेश (Ban vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए. जिसके जवाब में मेहमान टीम बांग्लादेश 150 रन ही बना सकी और भारत ने 254 रनों की बढ़त बनाई. जिसमें स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अहम भूमिका निभाई.
इस मुकाबले में कुलदीप 16 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं इस मैदान पर एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि कुलदीप बांग्लादेश में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इरफान पठान, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन, सुनील जोशी,इशांत शर्मा और उमेश यादव ने यह कारनामा करने में सफल रहे.
भारत ने पहले टेस्ट मैच में बनाई मजबूत पकड़
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि भारत ने 254 रनों की बढ़त बनाते हुए दूसरी पारी में खेलना शुरू कर दिया है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खेलते हुए बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम तीसरे दिन खेलकर मेहमान टीम के सामने 500 या 550 रनों का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर सकती है. ऐसे में बांग्लादेश के पास 2 दिन के खेल में इस विशाल स्कोर को बना पाना मुश्किल होगा. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को ऑलआउट करने में कामयाब रहती है तो इस मुकाबले को अपने नाम कर सकती है. इस समय टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.