Rohit-Sharma-की-कप्तानी-में-इस-खिलाड़ी-के-साथ-हुई-नाइंसाफी
Rohit-Sharma-की-कप्तानी-में-इस-खिलाड़ी-के-साथ-हुई-नाइंसाफी

Rohit Sharma: दिसंबर, 2022 में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक ऐसे तेज गेंदबाज ने डेब्यू किया था जिसके पिता मध्यप्रदेश के हरिहरपुर में सैलून चलाते थे। कई कठिनाइयों को पार करते हुए इस खिलाड़ी ने पहले आईपीएल (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिर भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू भी किया।

लेकिन 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को एक ही मुकाबले के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आज भी ये क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत के लिए खेलने को तरस रहा है। आखिर कौन है ये क्रिकेटर, चलिए आपको बताते हैं।

इस गेंदबाज के साथ Rohit Sharma ने की नाइंसाफी

  • साल 2022 में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को डेब्यू करने का मौका मिला था। वह भारत के लिए वनडे खेलने वाले 250वें खिलाड़ी बने थे।
  • अपने पहले मुकाबले में कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने 5 ओवरों की गेंदबाजी में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। हालांकि बांग्लादेश की टीम इस मुकाबलों के 1 विकेट से अपने नाम कर पाने में कामयाब रही थी।
  • कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) के लिए ये मैच उनका ड्रीम डेब्यू था लेकिन उनका ड्रीम डेब्यू ही उनके लिए पहला और आखिरी मुकाबला बन कर रह गया। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट ने उनपर ध्यान नहीं दिया।

IPL में चमके थे Kuldeep Sen

  • कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने आईपीएल (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया था। उस सीजन में राजस्थान की टीम ने कुलपीद को मात्र 20 लाख रुपये की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था।
  • पहले ही मुकाबले में कुलदीप एक उभरते हुए सितारे की तरह से चमके थे।
  • उस मुकाबले में इस तेज गेंदबाज ने भले ही 1 विकेट चटकाया हो लेकिन आखिरी ओवर में वाइड यॉर्क सहित तीन डॉट गेंदें फेंककर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने हारे हुए मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

क्या वापसी कर पाएंगे कुलदीप सेन?

  • कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान की टीम से 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उनके नाम 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 और 18 टी20 मुकाबलों मे 12 विकेट दर्ज हैं।
  • वह पिछले 2 सालों से टीम में अपनी वापसी का इंतजार रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनके नाम पर चर्चा करने के मूड में नहीं है। लेकिन अगर आने वाले समय में कुलदीप सेन घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनकी वापसी की राह आसान हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश से हार के बाद बाबर आजम को एक और तगड़ा झटका, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

यह भी पढ़ेंः अर्जुन का डेब्यू, तो अंबाती रायुडू के भाई को भी मौका, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!