"जो भी हूं उसकी वजह से हूं", टीम इंडिया में मौका मिलने पर भावुक हुए कुलदीप सेन, संजू सैमसन को दिया अपनी सफलता का श्रेय

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Kuldeep sen on Sanju Samson

“रीवाचंल एक्सप्रेस” के नाम से मशहूर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने ऊची बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 140-145 किलीमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की। वहीं उनका सेलेक्शन इस साल भारतीय टीम में भी हुआ। बता दे कि कुलदीप को न्यूजीलैंड में खेले जाने वाली वनड़े सीरीज के लिए चयनित किया गया है।

वहीं उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें वो अपने करियर का श्रेय केरल के और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को दे रहे है। वहीं उनके इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में एक बार फिर से संजू सैमसन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या कुछ कहा-

संजू को दिया श्रेय

bcci chief sourav ganguly gives massive update on sanju samson future in team india-BCCI के बॉस ने तय कर दिया संजू सैमसन का भविष्य, खत्म हुई सारी बहस

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनड़े सीरीज में चुने गए कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने करियर का श्रेय संजू सैमसन को दिया है। उन्होंने आरआर वेबसाइट के जरिए कहा कि,

"मैं केरल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली खेल रहा था, संजू सैमसन ने मुझे देखा क्योंकि मैं यॉर्कर, लेंथ बॉल कर रहा था - फिर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल के बारे में बताया क्योंकि उन्होंने मुझे इसके लिए संपर्क करने के लिए एक नंबर भेजा था।"

उनके इस बयान से ये साफ-साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है कि उनका राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल होना कोई इतिफाक नही है बल्कि संजू ने उन्हें ट्राइल देने के लिए प्रोत्साहित किया था।

आईपीएल में Kuldeep Sen की शानदार गेंदबाजी

रीवा के कुलदीप सेन का हुआ न्यूजीलैंड दौरे के लिए सिलेक्शन

कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने राजस्थान से खेलते हुए इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके दम पर पहले उनका सेलेक्शन विश्व कप की टीम में नेट बॉलर के तौर पर हुआ। फिर उन्हें मुख्य टीम में न्टूजीलैंड दौरे के लिए शामिल कर लिया गया है। अपनी तेज रफ्तार से कुलदीप सेन ने सिलेक्टर्स को काफी प्रभीवित किया है। उन्होंने राजस्थान के लिए कई मौको पर डेथ ओवर्स में आकर शानदार यॉर्कर भरी गेंदबाजी की है।

Kuldeep Sen का मुश्किल भरा सफर

fast bowler kuldeep sen selected in team india for new zealand tour | सैलून वाले के बेटे का हुआ भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, कुलदीप सेन न्यूजीलैंड में दिखायेंगे जलवा

कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। पिता रामपाल पेशे से सैलून में बाल काटा करते है। वही उनके दूसरे नंबर के भाई अभी कुछ समय पहले ही कांस्टेबल बने है। वही उनके तीसरे नंबर के भाई कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते है। उनका सेलेक्शन जब से भारतीय टीम में हुआ है तब से उनका परिवार बेहद खुश दिखाई दे रहा है।

indian cricket team rajasthan royals Sanju Samson Kuldeep Sen