Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाना बेहद मुश्किल है और इससे भी मुश्किल है टीम में अपनी जगह को बरकरार रखना. ऐसे अनेकों उदाहरण हमारे पास हैं जिसमें किसी खिलाड़ी को सिर्फ कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन टीम से बाहर होने के बाद कभी भी वो टीम में वापस नहीं आ सका. कुछ ऐसी ही स्थिति 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले एक खिलाड़ी की है जिसने पिछले साल अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन सिर्फ 1 मैच बाद उसे टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना पड़ा और अब उसके नाम की कोई चर्चा भी सुनाई नहीं देती.
1 मैच खेल कर बाहर हुआ ये तूफानी गेंदबाज
हम बात कर रहे हैं कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की. कुलदीप सेन ने 4 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. लगातार 145 से उपर की रफ्तार से गेंदबाजी में सक्षम इस गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे. लेकिन इस मैच के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से फिर से खेलने का मौका नहीं मिला और वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.
IPL में भी कम मौके
26 साल के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) IPL में 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. इस टीम की तरफ से भी उन्हें अपनी प्रतिभा को साबित करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल सका है. IPL में वे अबतक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 8 विकेट मिले हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट है.
मध्यप्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) मध्यप्रदेश के रीवा से संबंध रखते हैं और एमपी की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वे 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 52, 14 लिस्ट ए मैचों में 27 और 32 टी 20 मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं. हाल के दिनों में मध्यप्रदेश से जो क्रिकेटर राष्ट्रीय पटल पर उभरे हैं उनमें इस तेज गेंदबाज का नाम प्रमुख है. इस खिलाड़ी को उमरान मलिक के विकल्प के रुप में भी देखा जाता है.