ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ईरानी कप में आया कुलदीप सेन का तूफ़ान, 5 विकेट लेकर सौराष्ट्र टीम की तोड़ी कमर

Published - 04 Oct 2022, 07:29 AM

Kuldeep Sen

ईरानी कप Saurashtra vs Rest of India के बीच खेला जा रहा है. रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर कर सौराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हालांकि पहली पारी रेस्ट ऑफ इंडिया गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए सौराष्ट्र की टीम को 98 रनों पर ढेर कर दिया. जबकि सौराष्ट्र पारी में 380 रन ही बना सकी.

उबरते तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने 5 विकेट लेकर सौराष्ट्र के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. वहीं दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक उसे इस मुकाबले को जीतने के लिए महज 49 रनों की जरूरत है, जबकि 8 विकेट शेष बचे हुए हैं.

Kuldeep Sen ने अपनी गेंजबाजी का मनवाया लोहा

Kuldeep Sen
Kuldeep Sen

25 साल के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं और वो इन दिनों राजकोट में खेली जा रहे ईरानी कप 2022 में अपने कातिलाना गेंदाबजी से तहलका मचा रहे हैं. कुलदीप रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में पंचा खोला. उन्होंने 19 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 94 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि पहली पारी में 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. कुलदीप ईरानी कप 2022 में 8 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

कुलदीप टी20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूम में चुने गए

Kuldeep Sen
Kuldeep Sen

कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने भले ही टीम इंडिया के अभी डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनका प्रदर्शन बता रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में अपने दस्तक देते हुए नजर आ सकते हैं. बाते दें ईरान कप में उन्होंने 8 विकेट लेकर चयर्ताताओं का फाफी प्रभावित किया है. ऐसे में उनके फैंस के लिए राहत की बात ये है कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के रूम में चुना गयाहै. उनके साथ रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक और कुछ स्पिनर्स नेट पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

Tagged:

Kuldeep Sen Saurashtra vs Rest of India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर