"BCCI ही खिलाड़ियों को लड़वाता है..." WTC फ़ाइनल में कुलदीप-ईशांत को नहीं दिया मौका, तो भड़के फैंस ने बोर्ड पर निकाला गुस्सा

Published - 25 Apr 2023, 10:50 AM

"BCCI ही खिलाड़ियों को लड़वाता है..." WTC फ़ाइनल में कुलदीप-ईशांत को नहीं दिया मौका, तो भड़के फैंस ने...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया. इस स्क्वाड में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लंबे समय के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम में एंट्री हुई. जबकि जयदेव उनादकट तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है. लेकिन BCCI ने कुलदीप-ईशांत को नजर अंदाज किया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़क गए और सिलेक्शन कमेटी को ट्रोल कर लगे.

WTC Final के लिए सक्वाड का हुआ ऐलान

team-indias-playing-xi-will-be-like-this-against-australia-in-wtc-final

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. जिसमें स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को नजरअंदाज किया गया है. यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के टीम इंडिया के लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे.

इस दल में चुने गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा किसी के पास विदेशों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं. जबकि जयदेव उनादकट की जगह ईशांत शर्मा को चुना जा सकता था. इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने पर फैंस काफी नाराज है. वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

एक यूजर ने बीसीसीआई को सजेशन देते हुए लिखा, ''जब रहाणे को खिला लिया तो ईशांत शर्मा को भी ले लेते''. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कुलदीप यादव को नहीं लेकर बड़ी गलती कर दी''. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

कुलदीप-इशांत को नहीं मिला मौका तो भड़के फैंस

https://twitter.com/Cricket_1807/status/1650767146316881920

यह भी पढ़े: WTC फाइनल के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, राहुल-गिल की चमकी किस्मत, स्टार गेंदबाज को किया गया बाहर

Tagged:

bcci IND vs AUS 2023 WTC Final 2023 kuldeep yadav WTC Final ishant sharma Team India Squad For WTC Final
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर