MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीएसके के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी अपनी कुशल रणनीति के लिए जाने जाते हैं. विकेट के पीछे से क्रिकेट को चलाने वाले धोनी कई बार अपनी शानदार रणनीति की मिसाल दे चुके हैं. सिर्फ क्रिकेट रणनीति ही नहीं बल्कि किसी खिलाड़ी का उपयोग कब और कैसे करना है. ये उनसे बेहतर कोई नहीं जानता.
वह ऐसे कप्तान हैं, जो खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचानते हैं और उसे सुपरस्टार बनाते है. माही ने इसका एक और उदाहरण हाल ही में दिया है. जहां उन्होंने मथीश पथिराना के बाद एक और लसिथ मलिंगा जैसा गेंदबाज ढूंढ निकाला है.
MS Dhoni ने 17 साल के गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा
मालूम हो कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मैचों से होने जा रही है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम में एक ऐसे गेंदबाज को शामिल किया है, जो सिर्फ 17 साल का है. लेकिन ये 17 साल का खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली है.
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी श्रीलंका के कुगदास मथुलन हैं, जिन्हें सीएसके ने नेट्स गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें नेट्स पर फील्डिंग करने और बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने के लिए चुना गया है.
कुगदास मथुलन मलिंग जैसे गेंदबाज
आपको बता दें कि कुगदास मथुलन वही गेंदबाज हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह सेंट जॉन्स कॉलेज और जाफना सेंट्रल कॉलेज के बीच मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी कातिलाना यॉर्कर से बल्लेबाज को आउट कर रहे हैं. उनका ये वायरल वीडियो एमएस धोनी (MS Dhoni) तक भी पहुंच गया था. कुगदास की घातक इन-स्विंगिंग यॉर्कर को देखकर धोनी काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद माही ने इस गेंदबाज को चेन्नई बुलाने का फैसला किया.
लसिथ मलिंग जैसा गेंदबाजी एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने खर्चे पर चेन्नई बुलाया है और वह जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स में बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाज के तौर पर प्रैक्टिस करते नजर आएंगे. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम में शामिल होने वाले गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंग है.
यही वजह है कि फैंस अब कुगदास की गेंदबाजी देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. हालांकि फिलहाल वह सीएसके के साथ सिर्फ नेट्स बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धोनी को प्रभावित किया तो निश्चित तौर पर एक दिन वह सीएसके टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं।
यहां देखें वीडियो -
17 year old Jaffna slinga “Kugadas Mathulan” is currently at Chennai as M s Dhoni wanted to have a look at his Bowling. He wil be a net bowler for @ChennaiIPL during the IPL 2024. pic.twitter.com/3lHMzcHSJd
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 14, 2024
कुगदास मथुलन को मिल सकती है CSK में जगह
आपको बता दें कि चेन्नई की टीम में श्रीलंका के महेश पथिराना भी हैं, जो साइड आर्म एक्शन में गेंदबाजी करते हैं. पथिराना ने पिछले सीजन में सीएसके की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान दूसरे मैच में गेंदबाजी करते समय पथिराना चोटिल हो गए और बाद में गेंदबाजी पूरी किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए.
ऐसे में उनके आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर होने की संभावना है. हालांकि, एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास कुगदास मथुलन का विकल्प रहेगा. ऐसे में कुगदास को नेट्स पर अपनी गेंदबाजी प्रतिभा से माही को लुभाना होगा. तो उनके लिए टीम के लिए दरवाजे खुल सकते हैं.
एमएस धोनी की कप्तानी में ये खिलाड़ी बने सुपरस्टार
गौरतलब है कि अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आईपीएल में सुपरस्टार बनने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें कई नाम मिल जाएंगे. लेकिन हाल के दिनों पर नजर डालें तो ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और महेश पथिराना जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिनकी प्रतिभा और निखार ने माही को सुपरस्टार खिलाड़ी बना दिया है.
IPL 2024 में चेन्नई के मैच
आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलकर अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम का अगला मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. फिर चेन्नई का मुकाबला 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वही चौथा मैच टीम 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है.