इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम को लगा झटका, केएल राहुल का कटा पत्ता, अब ये खिलाड़ी पूरी सीरीज में करेगा विकेटकीपिंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Bharat will keep wickets in place of KL Rahul in the first test match IND vs ENG

KL Rahul: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से हो चुका है. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से होने शुरू किया जाएगा. बीसीसीआई ने भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल का पत्ता साफ हो गया है. उनकी जगह पर ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग करेगा.

KL Rahul का पत्ता हो गया साफ

kl rahul

पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. हालांकि इस मुकाबले से पहले केएल राहुल के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस कि रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल की जगह केएस भरत (KS Bharat) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. इसके अलावा राहुल को बतौर बल्लेबाज़ टीम में शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को चुना गया है, जिसमें केएस भरत, केएल राहुल के अलावा युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हैं.

बतौर विकेटकीपर शानदार प्रदर्शन

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul)की बात करें तो उन्होंने विश्व कप 2023 से अपनी शादार विकेटकीपिंग का हुनर दिखाया है. डीआरएस के मामले में राहुल काफी बेहतरीन हैं. उन्होंने इस बात को विश्व कप 2023 के अलावा साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज़ में दिखाया है. वहीं केएस भरत की बात करें तो उनके पास भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिध्तव करने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं. अगर भरत विकेटकीपिंग करते हैं तो भारतीय टीम डीआरएस के मामले में पीछे छूट सकती है.

टेस्ट प्रारूप में किया साबित

KL Rahul

केएल राहुल ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में सेंचूरियन के मैदान पर शानदार शतक जमाया था. हालांकि उनकी शतकीय पारी भी टीम को काम नहीं आ सकी थी. उन्होंने भारत के लिए अबक तक 49 टेस्ट मैच में 33.6 की औसत के साथ 2755 रनों को अपने नाम किया है. वहीं अपने करियर में 5 टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले केएस भरत ने 18.42 की औसत के साथ 129 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय

team india kl rahul Ind vs Eng KS Bharat